PM मोदी ने कहा ‘ए फ्रेंड इन नीड इज ए फ्रेंड इन डीड’, कोरोना काल में भारत ही बना PACIFIC देशों का मददगार

Mon, May 22 , 2023, 10:51 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पापुआ न्यू गिनी के प्रधान मंत्री जेम्स मारपे के साथ तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की 14 प्रशांत द्वीप देश (PICs) शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि कोविड महामारी (Kovid epidemic)का प्रभाव ग्लोबल साउथ देशों पर सबसे अधिक पड़ा. जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं, भुखमरी, गरीबी और स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियां पहले से ही थी अब नई परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं जैसे, फ्यूल, फर्टिलाइजर और फार्मा(fuel, fertilizer and pharma). इसकी सप्लाई में भी बाधाएं आ रही हैं. जिन्हें हम अपना मानते थे पता चला कि जरूरत पर वे हमारे साथ नहीं थे. इस कठिनाई के समय पुराना वाक्य सिद्ध हुआ कि ‘ए फ्रेंड इन नीड इज ए फ्रेंड इन डीड’.
भारत अपनी क्षमताओं के हिसाब से सभी देशों की मदद करता रहाः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत अपनी क्षमताओं के अनुरूप सभी साथी देशों की मदद करता रहा है. मैंने पहले भी कहा है मेरे लिए आप बड़े महासागरीय देश हैं, छोटे द्वीप राज्य नहीं. आपका महासागर ही भारत को आपके साथ जोड़ता है.’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘भारत ग्लोबल साउथ की चिंताओं उनकी अपेक्षाओं और उनकी आकांक्षाओं को G20 के जरिए विश्व के समक्ष पहुंचाना अपना दायित्व मानता है. पिछले 2 दिनों में G7 समिट में भी मेरा यहीं प्रयत्न था. जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत ने महत्वाकांक्षी लक्ष्य आगे रखे हैं. मुझे खुशी है कि हम इन पर तेजी से काम कर रहे हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘UN प्रधान सचिव के साथ मैंने मिशन लाइफ मतलब लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट लॉन्च किया. भारत ने अंतरराष्ट्रीय सोलर एलायंस और CDRI जैसे पहल किए हैं. मैं समझता हूं कि सोलर एलायंस के साथ ज्यादातर देश जुड़े हैं.’
पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया
पापुआ न्यू गिनी के प्रधान मंत्री जेम्स मारापे ने भी आगामी शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं के सामने वैश्विक दक्षिण द्वारा सामना किए गए मुद्दों को प्रस्तुत करने के लिए जी20 अध्यक्ष के रूप में कदम उठाने के लिए प्रधान मंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “हम सभी एक साझा इतिहास से आते हैं। उपनिवेश होने का इतिहास। इतिहास जो ग्लोबल साउथ के देशों को एक साथ रखता है. मैं आपको (प्रधानमंत्री मोदी) द्विपक्षीय बैठक में आश्वासन देने के लिए धन्यवाद देता हूं कि इस साल जब आप जी20 की मेजबानी करेंगे तो आप वैश्विक दक्षिण से संबंधित मुद्दों पर वकालत करेंगे.’

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups