आदमी के बगल में सोया था कुत्ता, तेंदुआ आया और दबोचकर ले गया; देखें वीडियो

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi    Wed, May 17, 2023, 04:52



पुणे। Leopard Attack Video: तेंदुए के हमले का एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक शख्स खुले में खाट पर सोता हुआ नजर आता है. बगल में ही एक कुत्ता भी लेटा हुआ है. इसी बीच, रात के अंधेरे में एक तेंदुआ (Leopard) दबे पांव वहां आता है और कुत्ते को उठा ले जाता है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में कैद हो गई. अब इस फुटेज को जिसने भी देखा, वो सन्न रह गया है.
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह घटना 15 मई को पुणे के जुन्नर शहर में देर रात 2 बजे घटी. 2 मिनट 40 सेकंड लंबे फुटेज में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे कुछ ट्रक खड़े हैं, वहीं खाट पर कुछ लोग खुले में सो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि खटिया के पास ही एक कुत्ता भी सोया हुआ है. अगले ही पल ट्रक के नीचे से निकलकर एक तेंदुआ वहां आता है और कुत्ते को जबड़े में दबोच कर वहां से चलता बनता है. इस दौरान कुत्ते की चीख सुनकर चारपाई पर लेटा शख्स जाग जाता है, लेकिन सामने हुई घटना को देखकर सन्न रह जाता है.


पुणे के एक एनिमल रेस्क्यू सेंटर RESQ चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर नेहा पंचामिया ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 76 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. लोग यह सोचकर हैरान हैं कि तेंदुआ बगल से कुत्ते को उठा ले गया और खाट पर लेटे व्यक्ति को उसका कोई असर नहीं पड़ा. हालांकि, कई लोगों का यह भी मानना है कि व्यक्ति घटना से अवाक रह गया होगा.

 


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे