बजरंगबली कांग्रेस के साथ- भूपेश बघेल
Karnataka Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत (victory of the Congress in Karnataka) पर कहा की जनता ने जो फैसला दिया है उससे यह साबित हो गया है कि बजरंगबली कांग्रेस के साथ है. उन्होंने स्टेट लीडरशिप (state leadership) और राज्य के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इस बीच इंडियन यूथ कांग्रेस, इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास (Congress BV Srinivas) सहित कई कांग्रेस समर्थकों ने राहुल गांधी का भगवान हनुमान की गदा के साथ वाला वीडियो/तस्वीरें शेयर की.
गौरतलब है कि कांग्रेस घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन किए जाने के वादे के बाद बीजेपी ने इसे भगवान बजरंगबली से जोड़कर बड़ा मुद्दा बना दिया था. अपनी रैलियों में खुद पीएम मोदी ने भी बजरंगबली का कई बार जिक्र किया.
सीएम बघेल ने कहा, ‘कर्नाटक के नतीजे बिल्कुल उम्मीद के अनुकूल हैं. मोदी जी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी जी की हार है...बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और भाजपा सरकार वहां से निपट गई.’
नतीजों पर गहलोत, कमलनाथ ने कही ये बात
वहीं राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कांग्रेस की जीत कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है.
गहलोत ने ट्वीट कर कहा, 'यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.'
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, 'अभी तक जो ख़बर है कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है. निश्चित तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी. भाजपा का प्रयास रहेगा कि अन्य पार्टियों से मिलकर खरीद फरोख्त करें.'
कांग्रेस का स्पष्ट बहुमत
बता दें रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत हासिल हो गया है. खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक पार्टी 118 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी सिर्फ 75 सीटों तक ही पहुंच सकी है. जेडीएस को हालांकि इस चुनाव में काफी उम्मीदें थी लेकिन उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है वह सिर्फ 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, May 13 , 2023, 12:45 PM