आग में राख हुआ जिन्ना का ‘महल’
पाकिस्तान। पाकिस्तान में हो रही हिंसा की आग में इसके संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) का घर भी जल गया. लाहौर में मौजूद कॉर्प्स कमांडर के घर को इमरान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. ये वही घर है, जो एक वक्त पाकिस्तान के संस्थापक और देश के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना का निवास हुआ करता था. Pakistan में इसे जिन्ना हाउस के तौर पर जाना जाता है. अब इस मामले में इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है.
लाहौर के कैंट एरिया में मौजूद इस ऐतिहासिक इमारत में आगजनी के लिए पीटीआई के नेता मियां असलम इकबाल (PTI leaders Mian Aslam Iqbal) और महमद्दूर रशीद पर केस दर्ज हुआ है. एफआईआर में कहा गया है कि इन दोनों नेताओं के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने जिन्ना हाउस में आगजनी की. इस एफआईआर में पीटीआई के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं. इन सभी पर आतंक-विरोधी अपराध, हत्या और हत्या का प्रयास समेत कुल मिलाकर 20 धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
लूटा गया सामान, तोड़ा गया फर्नीचर
जिन्ना हाउस को आग के हवाले करने के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों की हिंसक भीड़ जिन्ना हाउस में घुसती है और पूरी इमारत को लूट लेती है. फर्नीचर को तोड़ दिया जाता है और अन्य सामानों में आग लगा दी जाती है. एक वीडियो में देख जा सकता है कि इमारत से आग का धुंआ निकल रहा है. हालांकि, गनीमत ये रही कि जिस वक्त जिन्ना हाउस में आग लगाई गई, उस वक्त कॉर्प्स कमांडर या उनके परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं थे.
जिन्ना हाउस का वीडियो देखें
आगजनी के बाद जब मीडिया जिन्ना हाउस में पहुंची, तो उसने देखा कि इमारत पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. ऐतिहासिक इमारत की तस्वीरों और वीडियो से पता चलता है कि सभी कमरे, हॉल, ड्राइंग रूम, लिविंग रूम, दीवारें, पर्दे, दरवाजे, लकड़ी की छत और यहां तक कि फर्श को भी प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया है.दरअसल, जिन्ना हाउस एक समय पर मोहम्मद अली जिन्ना का घर हुआ करता था. वर्तमान में ये कॉर्प्स कमांडर लाहौर का निवास स्थान है. ये इमरानत 130 साल पुरानी थी. यहां काम करने वाले एक स्टाफ ने बताया कि जब प्रदर्शनकारी घर में घुसे, तो उन्होंने उनसे गुजारिश की कि वे इमारत में तोड़फोड़ न करें. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी एक न सुनी और इमारत में आग लगा दिया.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, May 11 , 2023, 12:43 PM