चीन का छलावा, UN में आतंकी रऊफ को ब्लैक लिस्ट करने के प्रस्ताव का किया विरोध

Thu, May 11 , 2023, 10:18 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

संयुक्त राष्ट्र. चीन ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर (Abdul Rauf Azhar) के नाम को काली सूची में डालने के भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आपत्ति जताई. अब्दुल रऊफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का भाई है और उसका जन्म पाकिस्तान में 1974 में हुआ था. भारत में कई आतंकवादी हमलों (terrorist attacks in India) की साजिश रचने और उन्हें अमली जामा पहनाने में वह शामिल रहा है. इनमें इंडियन एयरलाइन्स के विमान आईसी 814 को अगवा करने, संसद पर 2001 में हमले, तथा पठानकोट (Air Force base in Pathankot) में 2016 में वायु सेना के अड्डे को निशाना बनाना शामिल है.
ऐसा माना जा रहा है कि चीन ने जेईएम के अब्दुल रऊफ को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएल तथा अल कायदा की प्रतिबंधित सूची में डालने के भारत के प्रस्ताव का विरोध किया. रऊफ अजहर पर अमेरिका ने दिसंबर 2010 पर प्रतिबंध लगाए थे. गौरतलब है कि पिछले वर्ष अगस्त चीन ने अब्दुल रऊफ को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत तथा अमेरिका के प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी. बीते साल यूएनएससी में अब्दुल रऊफ अजहर को लेकर पेश किये गए प्रस्ताव का केवल चीन ने विरोध किया था. जबकि अन्य सभी 14 सदस्यों ने इसका समर्थन किया था. भारत ने चीन के इस रवैये पर गहरा रोष जताया था. इससे पूर्व लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल रहमानी मक्की को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव को भी चीन के चलते पारित नहीं कराया जा सकता था. जबकि कुछ साल पहले जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर को लेकर वो ऐसा कर चुका है. बीते साल 2022, जून में ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में चीन ने आतंकवादी के मुद्दे पर सभी देशों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ने की बात कही थी और संयुक्त बयान जारी किया था. लेकिन उसके बाद जब भारत में एलईटी के आतंकी मक्की को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव रखा था वह अपने मित्र देश पाकिस्तान की हिमायत करने हुए नजर आया था.

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups