जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज राजस्थान दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पहले राजसमंंद जिले (Rajsamand district) के नाथद्वारा (Nathdwara) में 5500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित विख्यात नाथद्वारा मंदिर में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किये और आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा और अभी सिरोही जिले (Sirohi district) के आबू रोड में बीजेपी की एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से राजस्थान में राजनीतिक लड़ाई देख रहे हैं। जनता के हित के बजाय यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं राजस्थान की धरा को, यहां के संस्कारी भाई-बहनों को शीश झुका कर प्रणाम करता हूं। आज 10 मई है और आज ही के दिन 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी उठी थी, जिसने अंग्रेजी सत्ता को हिला कर रख दिया था. आज के दिन विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध सैकड़ों वर्षों से चले आ रहे संघर्ष को एक नई दिशा मिली थी. इसिलए आज के दिन वीरभूमि राजस्थान आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं नवरात्र में आबूरोड आया था, तो आपसे बातचीत नहीं कर पाया था. क्योंकि कानून की वजह थी और नियम फॉलो करने का मेरी आदत है. लेकिन आपके दर्शन हो गए थे. सार्वजनिक जीवन में पल दो पल में जिंदाबाद और मुर्दाबाद शुरू हो जाता है. लेकिन वह दिन मेरे लिए यादगार और संस्कार वाला दिन है. यह आपका बड़प्पन और संस्कार और ऊंचाई है कि रात को इतनी संख्या में आप लोग इकट्ठे हुए और उन्हें मैं संबोधित नहीं कर पाया. मुझे लगा था कि आप गुस्सा होंगे. लेकिन आपने बड़प्पन दिखाया.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस रवैये की राजस्थान की माताओं-बहनों-बेटियों को सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. राजस्थान में महिलाओं से जुड़े अपराध चरम पर हैं. यहां तक उन्हें तीज-त्योहार भी शंका-आशंका के बीच मनाने पड़ते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है? ये कैसी सरकार है जहां विधायकों को अपने सीएम पर ही भरोसा नहीं है? सरकार के भीतर सब एक-दूसरे को अपमानित करने की होड़ में हैं. जब कुर्सी पूरे 5 साल संकट में ही पड़ी रही हो तो ऐसे में राजस्थान के विकास की किसे परवाह होगी?
पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है. जिस राजस्थान में गंभीर अपराध सुनने में कम ही आते थे, वहां आज अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और अपने वोट बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कार्रवाई करने से डर रही है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में कोरोना महामारी आई, 100 साल का सबसे बड़ा संकट आया, तब भी कांग्रेस ने अफवाह फैलाने की कोशिश की… वैक्सीन पर लोगों को भड़काया. कांग्रेस चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो और वो मोदी की गर्दन पकड़ सकें.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक जिस प्रकार की राजनीति की है, उसमें दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज का सबसे अधिक अहित हुआ है. आदिवासी समाज ने तो वर्षों तक कांग्रेस पर भरोसा किया लेकिन क्या मिला? सिर्फ अभाव, असुविधा और अवसरहीनता.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, May 10 , 2023, 03:40 AM