पाकिस्तान। पाकिस्तानी सेना ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के उस आरोपों की निंदा की है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि आईएसआई (ISI) के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर (Major General Faisal Naseer) उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. सेना ने इमरान के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कड़े शब्दों में इमरान के आरोपों की निंदा करते हुए उसे मनगढ़ंत, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और अस्वीकार्य बताया है. बयान में कहा गया है कि पिछले एक साल में यह पैटर्न देखने को मिला है कि राजनीतिक उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए सेना और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को टारगेट किया जा रहा है.
इमरान खान ने शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई के जनरल पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. सेना ने दो टूक लहजे में कहा है कि संस्थान स्पष्ट रूप से झूठे और दुर्भावनापूर्ण बयानों और प्रचार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
Imran Niazi's act of routinely maligning and threatening Pakistan Army and Intelligence Agency for the sake of petty political gains is highly condemnable. His leveling of allegations without any proof against Gen Faisal Naseer and officers of our Intelligence Agnecy cannot be…
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) May 7, 2023
‘खुफिया एजेंसियों को धमकाने का काम बेहद निंदनीय’
दूसरी ओर सेना के बयान से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए कहा था कि इमरान नियाजी की ओर से तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी को बदनाम करने और धमकाने का काम बेहद निंदनीय है. बिना किसी सबूत के जनरल फैसल और खुफिया एजेंसी पर आरोप लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है और ऐसे आरोपों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इमरान पहले भी लगा चुके हैं ऐसे गंभीर आरोप
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इमरान खान ने सेना के किसी बड़े अधिकारी पर यह गंभीर आरोप लगाया है. पिछले साल नवंबर में गोलीकांड के तुरंत बाद इमरान खान ने जनरल नसीर समेत प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया था. गोलीकांड में इमरान के पैर में तीन गोलियां लगी थीं.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, May 09 , 2023, 12:08 PM