बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) में महज तीन दिन बचे होने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को बेंगलुरु में सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक लगभग 6 किलोमीटर मेगा रोडशो करेंगे. पीएम मोदी का यह रोड शो केम्पेगौड़ा मूर्ति, न्यू तिप्पासंद्रा जंक्शन (New Tippasandra Junction) से शुरू होकर ट्रिनिटी सर्कल और एमजी रोड तक जाएगा. इसके बाद दोपहर एक बजे वे शिवमोगा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Drum rolls, police presence and more...: All in readiness for PM Modi's mega Bengaluru rally today
— ANI Digital (@ani_digital) May 7, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/rh9SwGuzL7#PMModi #Bengaluru #Rally pic.twitter.com/PkO0GCo6cW
पीएम नरेंद्र मोदी शिव के दर्शन के साथ अपने कर्नाटक चुनाव अभियान का समापन करेंगे. वे शाम 4.45 बजे मैसूर के नंजनगुडू स्थित श्री कंठेश्वर मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी ने शनिवार को भी बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था. बेंगलुरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक निकाले गए इस रोड शो को पूरा होने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा था.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reaches Kempegowda Statue in Bengaluru to begin his roadshow ahead of #KarnatakaAssemblyElection pic.twitter.com/Z1R66AajAi
— ANI (@ANI) May 7, 2023
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 11.15 पर विजयनगर में हरिहर सर्कल से आईबी सर्कल तक रोड शो करेंगे. इसके बाद दोपहर 01.15 पर बेल्लारी में बल्लारी रोड से गली मरम्मा मंदिर, सिरुगुप्पा तक उनका रोड शो होगा. फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 03.30 पर विजयनगर के कुडलिगी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, May 07 , 2023, 10:23 AM