SCO Summit: पाकिस्तान लौटते ही बिलावल भुट्टो के बिगड़े बोल, क्या कहती है भुट्टो की ‘ब्रेन मैपिंग’?

Sat, May 06 , 2023, 11:58 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

पाकिस्तान. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) शुक्रवार को शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आए. हिंदुस्तान की सरजमीं पर कदम रखने के बाद बिलावल की बॉडी लैंग्वेज (Bilawal's body language) देखकर लगा कि शायद वह दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच रिश्तों को पटरी पर लाने को लेकर बात करेंगे. मगर SCO Summit में ऐसा कुछ नहीं, बल्कि आतंक को लेकर पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई गई. दूसरी ओर, यहां लताड़े जाने के बाद बिलावल जब पाकिस्तान पहुंचे, तो उनकी जुबान ‘जहरीली’ हो गई.
दरअसल, बिलावल भुट्टो के पास करने को कुछ नहीं है. विरासत में जो कुछ मिला है, उसे संभालना भी उनके लिए मुश्किल हो चुका है. वैसे तो पाकिस्तान अब चर्चा के लायक भी नहीं बचा है. लेकिन पड़ोसी मुल्क के विदेश मंत्री ने वैश्विक शक्ति बन चुके भारत के खिलाफ जहर उगला है तो आईना दिखाना तो बनता ही है. सबसे पहले उस शख्स के दिमाग को समझने की कोशिश करते हैं, जिसने भारत को लेकर नादानी की है. कुल मिलाकर कहें तो आइए बिलावल की ‘ब्रेन मैपिंग’ करते हैं.
क्या कहती है बिलावल की ‘ब्रेन मैपिंग’?
ब्रेन मैपिंग से पता चलता है कि सबसे पहले बिलावल नासमझ हैं. उनके पास पद के हिसाब से समझदारी विकसित नहीं हुई है. दूसरा वह अज्ञानी हैं, यानि कि वह इतिहास, हालात और घटनाओं से बेखबर हैं. तीसरा वह अपनी आदतों से मजबूर हैं, अभी तक वह पुरखों की जहरीली विरासत से बंधे हैं. चौथा वह बड़बोले हैं, क्योंकि वह पाकिस्तानी फितरत को ढो रहे हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, ब्रेन मैपिंग के जरिए ये भी पता चलता है कि बिलावल बेचारे हैं. वह शातिर भी हैं, क्योंकि देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाना उन्हें बखूबी आता है. पाकिस्तान की खस्ताहाल स्थिति की वजह से वह असहाय और बेचैन भी हैं. देश की खराब हालत की वजह से वह कुंठित भी हो चुके हैं. ब्रेन मैपिंग से इस बात का भी खुलासा होता है कि वह शक्ति विहीन नेता हैं.
बिलावल के ‘जहरीले’ बोल
पाकिस्तान पहुंचने पर बिलावल ने कहा कि बीजेपी भारत में झूठा प्रचार करने में जुटी हुई है कि हर मुसलमान आतंकवादी है. वह मीडिया से कहते हैं कि बीजेपी और आरएसएस झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. वह ये घोषित करना चाहते हैं कि दुनियाभर के मुस्लिम आतंकवादी हैं. वे पाकिस्तानियों को भी आतंकी बता रहे हैं. हम इस झूठ को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.
पाकिस्तान लौटते ही बिलावल ने धर्म का शिगूफा छेड़ दिया. उन्होंने भारत पर मुस्लिमों से भेदभाव का आरोप लगाया. बीजेपी पर भी मुस्लिमों को बदनाम करने का आरोप मढ़ा. उन्होंने कहा कि हमारे यहां हिंदू लोग पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर लड़कर सदस्य बनते हैं. वह मंत्री पद हासिल करते हैं. मगर बीजेपी की तरफ से एक भी मुसलमान संसद का हिस्सा नहीं है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups