Imran Khan divorced Reham: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के पूर्व नेता अवन चौधरी (Awn Chaudhry) ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी दूसरी पत्नी रेहम खान को अपनी मौजूदा पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) के कहने पर तलाक दे दिया था. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
बुशरा बीबी खान की तीसकी पत्नी
रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई प्रमुख के बुशरा रियाज वट्ट (जिन्हें बुशरा बीबी के नाम से जाना जाता है) के साथ कथित गैर-इस्लामिक 'निकाह' से जुड़े इस्लामाबाद में एक जिला और सत्र अदालत में चल रहे एक मामले की कार्यवाही के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है.
कहा जाता है कि इमरान खान ने सियासी फायदा लेने और मुल्क के कट्टरपंथियों को खुश करने के मकसद से बुशरा से फरवरी 2018 में शादी की थी जो उनकी तीसरी पत्नी हैं. लोगों का ये भी कहना है कि वो जादू टोने में यकीन रखती हैं. उन्होंने इमरान की सत्ता को बचाने के लिए कोई अनुष्ठान किया था. इस बीच इमरान खान के दोस्त जुल्फी बुखारी और पार्टी के पूर्व नेता अवन चौधरी ने कहा है कि निकाह मुफ्ती सईद ने लाहौर में कराया था. वे दोनों खान की शादी के गवाह भी बने.
रेहम मुल्क के बाहर थीं तब दिया तलाक
अवन ने कहा कि वह खान के निजी सहायक और राजनीतिक सचिव थे. उन्होंने कहा, मैं इमरान खान के सभी व्यक्तिगत और राजनीतिक मामलों को देखता था. राजनेता ने अदालत को बताया कि खान और रेहम का तलाक 2015 में हुआ था. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बुशरा बीबी ने इमरान खान से कहा कि वह रेहम खान को फौरन तलाक दे दें क्योंकि यही उनके लिए बेहतर था. बुशरा बीबी की सलाह पर, खान ने रेहम को ईमेल के जरिए तलाक दे दिया. अवन ने कहा कि खान की पूर्व पत्नी उस समय पाकिस्तान में नहीं थी.
उन्होंने यह भी कहा कि खान तलाक के बाद व्यथित होने लगे और अक्सर बुशरा बीबी के पास ले जाने के लिए कहते थे. इसके बाद, खान ने 31 दिसंबर, 2017 तक बुशरा बीबी से मिलना जारी रखा और घोषणा की कि वह 1 जनवरी, 2018 को उनसे शादी करेंगे.
बुशरा बीबी का भी हो चुका था तलाक
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 'उन्होंने मुझे शादी की व्यवस्था करने के लिए कहा. मैं इमरान खान की बातों से हैरान था और कहा कि बुशरा बीबी पहले से शादीशुदा थीं लेकिन इमरान खान ने मुझे बताया कि बुशरा बीबी का तलाक हो चुका है.' पीटीआई के पूर्व नेता के मुताबिक, बुशरा बीबी के साथ खान का निकाह 1 जनवरी, 2018 को लाहौर में संपन्न हुआ था और वह इसके गवाह थे.
ये खुलासा उस वक्त हुआ है जब देश में करोड़ों लोग महंगाई और बेरोजगारी की मार से परेशान हैं. दो जून की रोटी के जुगाड़ में बेहाल हो रही जनता शहबाज शरीफ हो या इमरान खान इस्लामाबाद के हुक्मरानों की खराब नीतियों से परेशान है. इस बीच इमरान खान की निजी जिंदगी को लेकर हुए इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से लोग देश के नेताओं की रंगीन मिजाजी और रईसी के किस्सों पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, May 05 , 2023, 10:25 AM