Congress Manifesto: पुरानी पेंशन-फ्री बिजली ही नहीं, कांग्रेस के पिटारे में है और बहुत कुछ! 

Tue, May 02 , 2023, 11:19 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

 बेंगलुरू: कर्नाटक में अगले हफ्ते होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले राज्य की सभी प्रमुख पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में तेजी से जुट गई हैं. सत्तारुढ़ बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया(released its manifesto)  है. इस धोषणा पत्र के जारी होने के बाद इसको बीजेपी के घोषणा पत्र नहले के दहले के रुप में देखा जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस ने ऐलान किया है कि कर्नाटक में सत्ता में लौटने पर उसकी सरकार 2006 के बाद के कर्मचारियों के लिए पूरानी पेंशन योजना (old pension scheme) बहाल कर देगी. साथ ही यह भी वादा किया कि पुलिस वालों को नाइट ड्यूटी के बदले में हर महीने 5000 रुपया दिया जाएगा.
राजधानी बेंगलुरू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान उनके साथ राज्य के पार्टी प्रमुख डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे. इस दौरान अध्यक्ष खरगे ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा से अपने वादे को पूरा किया है.

 


पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा
उन्होंने अपने घोषणा पत्र में यह भी वादा किया कि 2006 के बाद के सरकारी कर्मचारियों के लिए पूरानी पेंशन योजना को बहाल कर दी जाएगी. साथ ही दूध पर दी जाने वाली सब्सिडी भी कांग्रेस सरकार बढ़ाएगी. इसके अलावा सरकार बनने पर महिलाओं और लड़कियों के लिए कई विशेष योजनाएं लाई जाएंगी.
पंचायत समरसता गठित करेगी
पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से अपने वादों को पूरा किया है. हम आगे भी संकल्प पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत में समरसता समिति गठित होगी. वहीं दूध पर दी जाने वाली सबसिडी सरकार 5 रुपए से बढ़ाकर 7 रुपए करेंगी.कांग्रेंस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में रात में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को 5000 रुपए हर महीने अतिरिक्त देने का वादा किया है.
महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2000 रुपए
वहीं पार्टी अध्यक्ष ने बताया कि गृह ज्योति योजना के माध्यम से 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. साथ ही महिलाओं क आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना चालू की जाएगी.गृह लक्ष्मी योजना की स्कीम के तहत परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को 2,000 रुपए मिलेंगे, यही कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में खाली पदों का भरने का वादा किया है.
‘बजरंग दल और PFI पर लगेगा बैन’
कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में ये भी इलान किया है कि अगर उसकी सरकार आती है तो बजरंग दल और PFI जैसे संगठन को बैन कर दिया जाएगा.पार्टी अध्यक्ष ने कहा हमारे सरकार आने के बाद हम एक साल के अंदर बीजेपी सरकार द्वारा लागू किए गए सभी अन्यायपूर्ण कानूनों और अन्य जनविरोधी कानूनों को रद्द कर देंगे. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 3000 रुपए और डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये देने का वादा किया है. साथ ही हर ग्राम पंचायत में हाई स्पीड वाई-फाई हॉटस्पॉट की सुविधा दी जाएगी. वहीं नारियल किसानों और अन्य के लिए MSP सुनिश्चित किया जाएगा.

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups