हर बार जनता ने सजा दी
Karnataka assembly elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly elections) में अब केवल कुछ दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में राज्य में फिर से सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi In Karnataka) ने आज शनिवार को बीदर के हुमनाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार (double engine government) का मतलब डबल बेनिफिट बताया और कांग्रेस पर जमकर हमला किया.
उन्होंने बीदर से उनके विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने पर खुशी जताई और बताया कि इस जगह का आशीर्वाद उन्हें तब भी मिला था जब वह पीएम बने थे. उन्होंने इस चुनाव को कर्नाटक को देश में नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव बताया और कहा कि इस बार बीजेपी सरकार फिर बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी.
अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 बार गाली दी. जब-जब कांग्रेस ने गाली दी, तब-जब जनता ने सजा दी. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस भले ही कितनी भी गाली देती रहे, वह जनता की सेवा करते रहेंगे.
#WATCH | "Congress has started abusing me again. Every time Congress abuse me, it gets demolished. Congress has abused me 91 times...Let Congress abuse me, I will keep on working for the people of Karnataka...," says PM Narendra Modi addresses a public meeting at Humnabad in… pic.twitter.com/bd4XbN0nT6
— ANI (@ANI) April 29, 2023
गालियों का जवाब जनता वोट से देगी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बताया कि कांग्रेस की गाली का जवाब जनता वोट से देगी, कांग्रेस की गालियों की लिस्ट बहुत लंबी है. कांग्रेस के बड़े नेता गाली देते रहते हैं. कई महापुरुष भी कांग्रेस की गालियों के शिकार हुए हैं. गालियां देने वाले मिट्टी में मिल जाएंगे. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राज में 100 से ज्यादा सिंचाई योजनाएं दशकों से लटकी हुई थीं. लेकिन पिछले 9 सालों में दशकों से अधूरी पड़ी 60 से ज्यादा सिंचाई योजनाओं को हमने पूरा किया.
30 हजार महिलाओं को बनाया ‘लखपति दीदी’- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के दौरान गरीबों के घर काफी धीमी रफ्तार से बने लेकिन डबल इंजर सरकार के आते ही गरीबों को 9 लाख के करीब पक्के घर मिलना तय हुआ. उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने 30 हजार घर बनाए हैं 30 हजार महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Apr 29 , 2023, 12:35 PM