Dhirendra Shastri: क्या बागेश्वर बाबा जाएंगे जेल? तेजप्रताप के बाद RJD के इस बड़े नेता ने बोला हमला

Sat, Apr 29 , 2023, 12:08 PM

Source :

Bageshwar Dham News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) के बिहार दौरे पर पटना में बवाल मचा है. पहले लालू यादव (Lalu Yadav) के बेटे और विधायक तेजप्रताप (MLA Tej Pratap) ने बाबा पर निशाना साझा तो अब उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा विवादित बयान दिया है जो बाबा के भक्तों की भावना को ठेस पहुंचा सकता है. दरअसल जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए. वही उनकी सही जगह है. अफसोस है कि वो बाहर हैं. ये लोग संत परंपरा को खराब कर रहे हैं.' इसके बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) अगर बिहार में अपना दरबार लगाएंगे तो आरजेडी की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार (RJD-led Grand Alliance government) उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज देगी?
पहले तेजप्रताप ने साधा था निशाना
इससे पहले मंत्री तेजप्रताप ने कहा था कि वो धीरेंद्र शास्त्री का पटना एयरपोर्ट पर घेराव करेंगे. धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी देते हुए उन्होंने ये भी कहा था कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो उन्हें बिहार की धरती से वापस लौटना पड़ेगा.
बागेश्वर धाम के पटना दौरे पर सियासत
आपको बताते चलें कि पटना के पास नौबतपुर के तेरत गांव में 13 से 17 मई के बीच धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगना है. पहले ये कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आयोजित होना था, मगर स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से आयोजन की इजाजत नहीं मिली तो कार्यक्रम स्थल में फेरबदल करना पड़ा. बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भक्त पूरे देशभर में है. वो बागेश्वर धाम के फेसबुक पेज पर आकर अपने आयोजनों की जानकारी देते रहते हैं. इस बार उन्होंने बिहार के सभी सनातनियों को भोजपुरी में संदेश देते हुए लोगों से दरबार में आने की अपील की है. वहीं बीजेपी ने आरजेडी नेताओं की ऐसी बयानबाजी का विरोध जताते हुए सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups