पटना: आरजेडी प्रमुख लालू यादव (RJD chief Lalu Yadav) आज पटना लौट रहे हैं. लालू यादव वैसे समय में पटना लौट रहे हैं जब बिहार में आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) की रिहाई के बाद महागठबंघन सरकार घिर गई (Grand Alliance government surrounded) है. दो दिन पहले तक लग रहा था कि यह फैसला महागठबंधन के लिए माइलेज देने वाला है लेकिन अब सरकार के लिए यह बैकफायर साबित हो रहा है. ऐसे समय में जब लालू यादव बिहार लौट रहे है तो यह खबर नीतीश कुमार के लिए राहत भरा है. लालू यादव भले ही अभी सक्रिय राजनीति में दूर हैं. चारा घोटाला (fodder scam) में सजायाफ्ता होने के बाद वह चुनाव लड़ने के लिए अभी अयोग्य हैं तो स्वास्थ्य कारणों से वह पार्टी स्तर पर भी एक्टिव नहीं है. इसके बाद भी वह महागठबंधन सरकार के लिए बिना सामने आए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहते हैं. लालू यादव का पिछले साल सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लाट (kidney transplant) हुआ है. आरजेडी प्रमुख को किडनी उनकी बेटी रोहिणी ने डोनेट किया है. सफल प्रत्यारोपण के बाद वह दिल्ली लौट गए थे और डॉक्टरों की देखरेख में थे. अब 9 महीने बाद वह बिहार लौट रहे हैं.
महागठबंधन में है मतभेद
लालू यादव के बिहार लौटने की वजह बिहार में बढ़ा सियासी तापमान है. आनंद मोहन सिंह की रिहाई के बाद जिस तरह बयानबाजी हो रही है उसके बाद यह संदेश जा रहा है कि महागठबंधन सरकार दलित विरोधी है. इसके बाद बिहार लौटने के लालू यादव जहां मामले को संभालने की कोशिश करेंगे और इसपर कोई और रणनीति बना सकते हैं वहीं महागठबधन को बांधे रखने के लिए भी वह बैठक कर सकते हैं. महागठबंधन नेताओं की बयानबाजी की वजह से महागठबंधन में तकरार है. शराबबंदी मामले में नीतीश सरकार में सहयोगी दल बयान देकर सरकार कि किरकिरी कराते रहे हैं.
सुधाकर सिंह पर हो सकती है कार्रवाई
जेडीयू में सुधाकर सिंह के नीतीश कुमार बयानबाजी और उनपर कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से नाराजगी है. सुधाकर सिंह लगातार नीतीश के खिलाफ हमलावर हैं. आरजेडी ने उन्हें एक नोटिस जारी कर औपचारिकता पूरी कर ली है. आरजेडी की तरफ से बार-बार कहा जाता रहा है कि लालू यादव सुधाकर सिंह पर फैसला लेंगे. इसके साथ ही एमएलसी चुनाव में सात दलों के साथ रहने के बाद हुई महागठबंधन की हार पर भी लालू चर्चा कर सकते हैं. साथ ही जीतनराम मांझी जिनके सुर अमित शाह से मुलाकात के बाद बदल गए हैं लालू की नजर उनपर भी होगी.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Apr 28 , 2023, 12:08 PM