Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का विवादों से चोली दामन का साथ हो गया है. आए दिन वो अपने किसी बयान के बाद सुर्खियों में छा जाते हैं. एक बार फिर धीरेंद्र शास्त्री विवादों से पड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल हैहयक्षत्रिय कलचुरी समाज (Haihayakshatriya Kalchuri community) के आराध्य राजा सहस्रबाहु को लेकर दिए गए बयान के बाद कलचुरी समाज उनके विरोध में उतर आया है. उनकी टिप्णी के बाद हैहयवंश समाज में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. समाज के लोगों का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने उनके पूजनीय का अपमान किया है. जिसके लिए उन्हे माफी मांगनी चाहिए.
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा वाचन के दौरान सहस्रबाहु को राक्षस और बलात्कारी बताया है. उन्होंने कहा कि हैहयवंश को खत्म करने के लिए ही भगवान परशुराम ने अपने हाथों में फरसा उठाया था. शास्त्री ने कहा कि इस वंश का राजा बड़ा ही क्रूर था. वो ना केवल साधुओं पर अत्याचार करता थे, बल्कि महिलाओं के साथ भी बलात्कार जैसा कुकर्म करते. इन्ही सब अत्याचारों के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने फरसा उठाया था.
हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज ने छेड़ा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा
धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संगठन ने उनके खिलाफ मोर्चा छेड़ दिया है. हैहयवंशी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण ताम्रकार ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जानकर उनके आराध्य देव के बारे में आपत्तिजनक बातें कही हैं. वहीं उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री को 24 घंटे में माफी मांगने की चेतावनी दी दे डाली है.
वहीं राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ कलचुरी कलार समाज आज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एसपी छतरपुर को ज्ञापन दिया जाएगा. इस ज्ञापन के जरिए समाज के लोग धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे. कलचुरी कलार समाज के युवा इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री के बयान से देशभर में ताम्रकार, शिवहरे,जायसवाल समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है और लोगों में बहुत आक्रोश है. उन्हे अपने इस बयान के लिए समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Apr 28 , 2023, 11:22 AM