Raids on the residences of politicians:  लोकायुक्त की रेड, कांग्रेस नेता के घर से 30 लाख कैश बरामद 

Wed, Apr 26 , 2023, 09:57 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

करोड़ों का सोना-चांदी जब्त!

कर्नाटक। कर्नाटक में चुनाव (assembly election)के लिए 10 मई को मतदान होंगे जबकि 13 मई को वोटों की गिनती होगी. फिलहाल राज्य में राजनीतिक पार्टियां पूरे लाव-लस्कर के साथ प्रचार के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. इस बीच लोकायुक्त टीम (Lokayukta team) की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा रही है. पिछले करीब एक महीने में लोकायुक्त टीम ने सत्ताधारी और विपक्षी समेत कई नेताओं के घर दबिश (has raided) दे चुकी है. लोकायुक्त पुलिस की टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेंगलुरु, शिवमोग्गा, चित्रदुर्ग, कोलार और बीदर जिलों में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ राजनेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
एक कांग्रेस नेता के ठिकाने से टीम ने 30 लाख रुपए कैश के साथ-साथ करोड़ो रुपए की सोना चांदी भी जब्त (team seized) की है. सूत्रों की मानें तो टीम ने कांग्रेस नेता से धन का स्रोत बताने के लिए नोटिस जारी किया है. बुधवार को हो रही छापेमारी के दौरान बेंगलुरु में टाउन प्लानिंग के असिस्टेंट डायरेक्टर गंगाधरैया (Gangadharaiah) के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है.
वहीं, दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी (Belthangady in Dakshina Kannada district) में, लोकायुक्त टीम ने पूर्व मंत्री के गंगाधर गौड़ा और उनके बेटे रंजन जी. गौड़ा के परिसरों की तलाशी ली गई. गंगाधर गौड़ा कांग्रेस नेता हैं और बेलथांगड़ी कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष भी हैं.
टीम ने बंजर पड़ी जमीन का हिसाब भी मांगा
लोकायुक्त की टीम बेलथांगडी और पास के इंदाबेट्टू गांव में स्थित इन दोनों नेताओं के घरों की तलाशी ले रही है. इसके साथ-साथ प्रसन्ना एजुकेन ट्रस्ट के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है. बेलथांगडी में गंगाधर गौड़ा और रंजन गौड़ा कई शिक्षण संस्थान चलाते हैं. टीम ने इनसे करोड़ो रुपए की बंजर पड़ी जमीन का हिसाब भी मांगा है.
गौरतलब है कि पिछले महीने लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता और विधायक मदल विरुपक्षप्पा के अधिकारी बेटे प्रशांत कुमार को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत के ऑफिस से बैगभर कर नोट बरामद हुए थे.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups