बीजिंग. पाकिस्तान के अलग अलग शहरों में पिछले कई दिनों से चीनी नागरिकों पर हो रहे लगातार हमलों (continuous attacks) से चीन नाराज है. उसे मनाने के लिए अब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (General Asim Munir) चीन जाना पड़ा है. जी मीडिया को मिली एक्सकलुसिव जानकारी के मुताबिक असीम मुनीर चीन की यात्रा के दौरान चीनी अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी नाराजगी दूर करने के साथ-साथ पाकिस्तान की खराब अर्थव्यवस्था को सही करने के लिए और लोन की मांग करेंगे.
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ऐसे वक्त में चीन जा रहे हैं जब पिछले हफ्ते एक चीनी नागरिक को ईशनिंदा ( Blasphemy) के आरोप में पाकिस्तान के खयबेर-पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) से गिरफ्तार कर उसे 14 दिन की जेल में भेज दिया गया है.
जिस चीनी नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उसका नाम तियान ( Tian) है और वो Dasu Hydropower Project के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात था. जानकारी के मुताबिक चीनी नागरिक को लगातार पाकिस्तान में धमकी मिल रही थी और उसे खयबेर-पख्तूनख्वा से शिफ़्ट कर पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर से एबोटाबाद भेजना पड़ा था.
चार दिनों की पाकिस्तान यात्रा पर पहुंचे पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर के साथ पाकिस्तानी सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी चीन पहुचे हैं. पाकिस्तान चीन को अपने यहां रह रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ CPEC प्रोजेक्ट की सुरक्षा पर भी चीन की चिंताओं को दूर करेगा. देखा जाए तो ग्वादर में चल रहे CPEC के खिलाफ स्थानीय नागरिकों का गुस्सा चरम पर है और चीनी प्रोजेक्ट पर पिछले महीनों में कई बार हमला भी हो चुका है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Apr 25 , 2023, 10:50 AM