आज यूपी की पहचान माफियाओं की वजह से नहीं, बल्कि महोत्सव की वजह से है, सहारनपुर में गरजे CM योगी आदित्यनाथ

Mon, Apr 24 , 2023, 02:02 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता(no curfew in the state), बल्कि कावड़ यात्रा निकलती है. आज यूपी भयमुक्त है. बदमाशों के आतंक के डर से पहले लड़कियां प्रदेश से दूर जाकर पढ़ाई करती थीं. लेकिन, अब स्थितियां बदल गई हैं. आज यूपी की कानून व्यवस्था (UP's law and order) की देश में मिसाल बन गई है.योगी ने कहा कि हमें तय करना होगा कि गलियों में गोलियों की तड़तड़ाहट हो या भजन हो. आज यूपी कोई दंगा नहीं होता. प्रदेश में सब चंगा ही चंगा है. अब किसी से रंगदारी नहीं मानी जाती.
सीएम योगी आज निकाय चुनाव (civic elections) को लेकर एक रैली को संबोधित करने के लिए सहारनपुर पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि एक समय था जब दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को बदमाश अंजाम देकर फरार हो जाते थे. लेकिन, अब प्रदेश में माफिया और अपराधी अतीत हो गए हैं. राज्य सुरक्षा और खुशहाली का प्रतिक बन गया है. आज यूपी की पहचान माफियाओं की वजह से नहीं, बल्कि महोत्सव हमारी पहचान बन गई है.
सीएम योगी ने कहा कि सहारनपुर अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है. यहां की काष्ठ कला काफी प्रसिद्ध है. यहां के शिल्पकारों की ख्याति पूरे देश में है. यहां के किसान मेहनती तो युवा दूरदर्शी हैं. व्यापार के क्षेत्र में यहां के लोग प्रदेश के विकास में अपना काफी योगदान दे रहे हैं. मैं पिछले छह सालों में यहां एक दर्जन से अधिक बार आ चुका हूं. 2017 से पहले सहारनपुर की उपेक्षा को मैंने बेहद करीब से अनुभव किया है. यहां लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे थे. सहारनपुर दंगों के लिए जाना जाता था. यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जाती थीं. दिल्ली जाने में घंटों लग जाते थे. लेकिन अब कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया गया है. यह दूरी अब कम हो गई है.
अगले साल लोकसभा चुनाव है. बीजेपी की कोशिश है कि इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले बड़े मार्जिन से चुनाव जीता जाए. इसलिए बीजेपी आलाकमान का मुख्य फोकस उत्तर प्रदेश है. योगी आदित्यनाथ जनता के बीच अपने विकास कार्यों को गिना रहे हैं. साथ ही वह जनता को यह मैजेज देना चाहते हैं कि यूपी में कानून व्यवस्था को ठीक रखना है तो केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार जरूरी है. सीएम योगी ने विधानसभा चुनावों में भी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत सहारनपुर से ही की थी और योगी सरकार भारी बहुमत से जीत कर सत्ता में आई थी. ठीक वैसे ही उत्तर प्रदेश के सीएमनिकाय चुनाव में भी अपने प्रचार अभियान को सहानपुर ही चुना है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups