पाकिस्तान। पाकिस्तान के आर्थिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी (Shahid Abbasi) ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि पाकिस्तान में राजनीतिक और आर्थिक संकट (economic crisis) इतना भयावह है कि यहां सेना तख्तापलट कर सकती (coup of pakistan) है. उनके मुताबिक जब भी सिस्टम फेल हो जाता है या राजनीतिक नेतृत्व और संगठनों में विवाद होता है तो वहां हमेशा मार्शल लॉ लागू होने की संभावना बनी रहती है.
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे में अब्बासी ने टॉप स्टेक होल्डर्स (top stake holders) से बातचीत करने की अपील की है. शाहिद अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे. अब्बासी के मुताबिक स्थिति हाथों से निकले उससे पहले इमरान खान, नवाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर को बातचीत करनी चाहिए.
पूर्व प्रधानमंत्री ने बताया, सेना कब कर सकती है तख्तापल
पूर्व प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समाज और संस्थानों के बीच संघर्ष पैदा होता है तो ऐसी स्थिति में शक्तिशाली सेना अपने हाथों में पूरी स्थिति ले सकती है. इसके लिए उन्होंने कई देशों का उदाहरण दिया और कहा,यह कई देशों में हुआ है. जब राजनीतिक और संवैधानिक व्यवस्था फेल हो जाती है, तो अतिरिक्त-संवैधानिक (उपाय) होते हैं.
वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के नेता शाहिद अब्बासी ने ये भी कहा है कि अभी सेना मार्शल लॉ लागू करने पर विचार नहीं कर रही है. उन्होंने बताया, मुझे नहीं लगता कि सेना इस बारे में सोच रही है. हां लेकिन जब उनके पास कोई और विकल्प नहीं होगा तो सेना द्वारा तख्तापलट की संभावना बन सकती है.
बता दें, पाकिस्तान इस वक्त सबसे ज्यादा आर्थिक संकट से जूझ रहा है. चीजों के आसमान छूते दाम लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं. उधर आईएमएफ की तरफ मदद पाने के लिए भी देश लागातार कोशिशें कर रहा है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Apr 24 , 2023, 11:03 AM