युवक ने लिखा- गोली मार दूंगा, जांच में जुटी पुलिस
Death threat to CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को गोली मारने की धमकी (threatened to be shot) दी गई है. बागपत जिले (Baghpat district) के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दी. कुछ लोगों ने इस पोस्ट को सीएम, डीजीपी और यूपी पुलिस (DGP and UP Police) के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुट गई.
बता दें कि प्रयागराज जिले में अतीक-अशरफ हत्याकांड (Atiq-Ashraf murder case) के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राजधानी लखनऊ (capital Lucknow) में भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा का कड़ा पहरा है. यूपी पुलिस सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर काफी संजीदा है. इसी बीच बागपत के एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी है. युवक ने यह धमकी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी. जब लोगों ने यह पोस्ट देखी तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की. साथ ही यूपी डीजीपी और पुलिस को टैग करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद बागपत के रहने वाले नितिन तोमर ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट में नितिन तोमर ने सीएम योगी की फोटो लगाते हुए लिखा था कि, “मेरी तरफ मत देख भाई, मैंने कुछ नही किया.”
आरोपी युवक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस पोस्ट को लेकर बागपत पुलिस ने कार्रवाई की. बागपत पुलिस ने साइबर सेल से जांच करने को कहा. साथ ही आरोपी अमन राज के खिलाफ आईपीसी की धारा 507 और आईटी एक्ट अधिनियम की धारा 66 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. फिलहाल केस दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार है. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.
CM योगी के खिलाफ अपशब्दों का किया प्रयोग
जब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग कमेंट करने लगे. इसी बीच अमन राज नाम के एक युवक ने भी कमेंट करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया. साथ सीएम योगी को गोली मारने की बात कही. अमन राज के अपशब्दों पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की. जब अमन राज के कमेंट नितिन तोमर ने देखे तो उसने यूपी डीजीपी और बागपत पुलिस को टैग करते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Apr 18 , 2023, 03:14 AM