बोले-‘पहले दोस्त बोलेंगे फिर आलोचना करेंगे’
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा अपने भाषणों में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की तारीफ करने को लेकर एक बार फिर सीएम ने निशाना साधा है. गहलोत ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि मैं लंबे समय से राजनीति कर रहा हूं और पीएम मोदी अपने भाषण में जो चालाकियां करते हैं मैं उन्हें अच्छी तरह पहचानता हूं. गहलोत जयपुर में राजस्थान कॉलेज (Rajasthan College in Jaipur) में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे जहां उन्होंने पीएम के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम अपने भाषण की शुरुआत में मुझे “मेरे मित्र अशोक गहलोत” कहते हैं और इसके बाद मेरी सरकार आलोचना की झड़ी लगा देते हैं. उन्होंने पीएम मोदी के बीते 12 अप्रैल को रेलवे कार्यक्रम में वर्चुअली दिए गए भाषण का जिक्र करते इस तरीके को उनकी चतुराई करार दिया. मालूम हो कि पीएम मोदी ने जयपुर में 12 अप्रैल को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) के उद्घाटन वाले दिन दिए भाषण में गहलोत को उनपर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया था.
पीएम मोदी ने गहलोत को मित्र बताते हुए विश्वास को अपनी ताकत बताया था. बता दें कि पीएम मोदी के इस भाषण के बाद गहलोत-मोदी के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा होने लगी थी.
‘मैं पीएम की सभी चालों को समझता हूं’
मालूम हो कि 12 अप्रैल को पीएम मोदी के भाषण के बाद गहलोत ने तुरंत ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान चुनाव को लेकर भाषण दिया था. वहीं रविवार को सीएम ने कहा कि ‘मैं पीएम मोदी की सभी चालों को समझता हूं क्योंकि मैं खुद लंबे समय से राजनीति में हूं. वहीं गहलोत ने पीएम मोदी के मानगढ़ धाम वाले भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान पीएम ने कहा था कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब गहलोत देश के सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री थे.
इसी दौरान गहलोत ने मोदी पर निशाना भी साध दिया. उन्होंने कहा कि अगर वाकई मैं वरिष्ठ हूं तो पीएम को मेरी सलाह मान लेनी चाहिए और देशभर में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करना चाहिए. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने राजस्थान के लिए ओपीएस लागू की है जिसका लाभ अब देश की जनता को मिलना चाहिए.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Apr 17 , 2023, 10:16 AM