कहा- यह लंदन प्लानिंग का हिस्सा
पाकिस्तान : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अपने सुरक्षा प्रभारी इफ्तिखार रसूल घुम्मन (Iftikhar Rasool Ghumman) की गिरफ्तारी को ‘लंदन प्लान’ का हिस्सा बताया है. इमरान ने दावा किया है कि घुम्मन की गिरफ्तारी उनकी पार्टी को उखाड़ फेंकने की ‘लंदन प्लानिंग‘ ('London planning') का हिस्सा है. उन्होंंने इसे अपहरण करार दिया है.
एक दिन पहले यानी बुधवार को पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने घुम्मन की गिरफ्तारी की पुष्टि की. जांच एजेंसी ने कहा कि उसने घुम्मन को उनके आवास पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया. घुम्मन पर मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) का आरोप लगा है.
बुधवार की शाम को इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज मेरे सुरक्षा इंचार्ज इफ्तिखार घुम्मन को उठा लिया गया है. यह सब लंदन प्लानिंग का हिस्सा है जहां नवाज शरीफ ने पीटीआई को कुचलने का निर्देश दिया है.
When Ali Amin was abducted, the DPO told sessions judge in DIK that he would take a contempt charge but had to take custody of Ali Amin as orders came "from above". Today, my security incharge Iftikhar Ghumman has been abducted. This is all part of London Plan where Nawaz Sharif
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) April 12, 2023
इमरान खान ने दावा किया है कि कानून और संविधान को किनारे रखकर पीटीआई से जुड़े उनके करीबों लोगों को परेशान किया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी की जा रही है और फिर प्रताड़ित किया जा रहा है और उन पर झूठे केस लादकर फंसाया जा रहा है.
वहीं, पीटीआई उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने भी इमरान खान के सुरक्षा इंचार्ज की गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. घुम्मन को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया या है.
इमरान खान समेत पीटीआई के कई नेताओं पर मुकदमा
पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में पीटीआई के कई नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. खुद इमरान खान भी इससे अछूते नहीं है. इमरान खान पर अब तब 100 से अधिक केस दर्ज किए जा चुके हैं. कई मामलों में इमरान खान जमानत पर बाहर हैं तो कुछ के लिए इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Apr 13 , 2023, 11:55 AM