मार्च के तीसरे सप्ताह में मरीजों की संख्या पहुंचीं 2211 पर
मुंबई: केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा मार्च के पहले दो हफ्तों में राज्य में कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या दोगुनी (doubled) होने की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने कई तरह के उपाय करने शुरू कर दिए हैं. लेकिन दूसरे हफ्ते की तुलना में तीसरे हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ी है और मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 16 से 24 मार्च के बीच राज्य में 2,211 कोरोना मरीज मिले हैं। मार्च की शुरुआत से ही कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है और मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश में 355 कोरोना मरीज मिले, जबकि दूसरे सप्ताह में यह दोगुना हो गया है. प्रदेश में 15 मार्च तक 754 मरीज मिले थे। इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश को अलर्ट (Alert) रहने का आदेश दिया था. उसके बाद, राज्य सरकार ने तत्काल उपाय करना शुरू कर दिया था। लेकिन उसके बाद देखा गया है कि कोरोना मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. 16 से 24 मार्च के बीच राज्य में 2,211 कोरोना मरीज मिले हैं। यह वृद्धि मार्च के दूसरे सप्ताह की तुलना में तीन गुना से भी अधिक है। इस दौरान प्रतिदिन मरीजों की संख्या 200 से अधिक है। 22 और 24 मार्च को कोरोना मरीजों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर चुकी है. इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1763 हो गई है. मार्च के पहले 15 दिनों में चार मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। मात्रा के बाद 16 से 24 मार्च के बीच नौ दिन में सात लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 17 मार्च, 18 मार्च, 21 मार्च और 22 मार्च को क्रमश: एक-एक मरीज की मौत हुई और 24 मार्च को तीन मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हुई. मुंबई स्थित इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन की सचिव डॉ भरत जगियासी का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) को डेढ़ साल हो चुके हैं और ऐसी संभावना है कि शरीर में बनने वाली एंटीबॉडी का असर कम हो गया हो। कोरोना वायरस के नए उपप्रकार के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है.
कोरोना मरीजों की संख्या
16 मार्च - 246
17 मार्च – 197 – 1 (मृत्यु)
18 मार्च – 249 – 1 (मृत्यु)
19 मार्च - 236
20 मार्च - 128
21 मार्च – 280 – 1 (मृत्यु)
22 मार्च – 334 – 1 (मृत्यु)
23 मार्च - 198
24 मार्च – 343 – 3 (मृत्यु)
कुल - 2211
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Sat, Mar 25, 2023, 07:30