नयी दिल्ली 22 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात में लगातार करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ (narcotics) पकड़े जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मामले में चुप्पी पर हैरानी जताई और कहा कि इस जहर को जिन बंदरगाहों में पकड़ा गया है उनके मालिकों से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, “गुजरात में ‘ड्रग का कारोबार आसान हो रहा है।' प्रधानमंत्री जी, इन सवालों के जवाब दीजिए।”
उन्होंने मोदी से सवाल किया, “गुजरात में हज़ारों करोड़ की ड्रग्स पहुंच रही है। गांधी-पटेल की पावन भूमि पर ये ज़हर कौन फैला रहा है। बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई। गुजरात में ड्रग कार्टेल (drug cartels) चला रहे ‘नारकोस’ को एनसीबी एवं अन्य सरकारी एजेंसियां अब तक क्यों नही पकड़ पायीं।”
गांधी ने ड्रग्स के इस कारोबार को राजनीतिक संरक्षण मिले होने की आशंका व्यक्त की और कहा, “केंद्र और गुजरात की सरकार में बैठे वो कौन लोग हैं जो माफिया ‘मित्रों' को संरक्षण दे रहे हैं। प्रधानमंत्री जी, कब तक मौन रहेंगे, जवाब तो देना ही पड़ेगा।”
गुजरात में ‘Ease of doing Drug business’? प्रधानमंत्री जी, इन सवालों के जवाब दीजिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 22, 2022
1. गुजरात में हज़ारों करोड़ की ड्रग्स पहुंच रही है, गांधी-पटेल की पावन भूमि पर ये ज़हर कौन फैला रहा है?
2. बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई?
3. गुजरात में ड्रग कार्टेल चला रहे ‘Narcos’ को NCB एवं अन्य सरकारी एजेंसियां अब तक क्यों नही पकड़ पायीं?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 22, 2022
4. केंद्र और गुजरात की सरकार में बैठे वो कौन लोग हैं जो माफिया ‘मित्रों' को संरक्षण दे रहे हैं?
प्रधानमंत्री जी, कब तक मौन रहेंगे, जवाब तो देना ही पड़ेगा।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Aug 22 , 2022, 11:52 AM