नयी दिल्ली, 26 जुलाई (वार्ता)। कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (B J P) सरकार विपक्ष को डराने, झुकाने और दबाने का पिछले आठ साल से लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन उसकी हर कोशिश विफल हो रही है और कांग्रेस संगठन अपने नेतृत्व के साथ एकजुट होकर मोदी सरकार की हर कार्रवाई का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगा।
कांग्रेस महासचिव अजय माकन (Congress General Secretary Ajay Maken) ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हालात यह हैं कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है और पार्टी नेताओं को तक अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में फिर पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन सरकार बहुत डरी हुई और घबराई है इसलिए कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड़ के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डराने के लिए और पार्टी नेतृत्व को झुकाने के लिए पिछले आठ साल से मोदी सरकार ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है, लेकिन कांग्रेस रूकने वाली नहीं है और उसकी इस दमनकारी नीति के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता, विधायक, सांसद और नेता सभी राज्यों की राजधानियों में श्रीमती गांधी के साथ आज एकजुटता व्यक्त करते हुए देशभर में सामूहिक सत्याग्रह करेंगे। सरकार बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिये देश को सम्प्रदायिकता की आग में झोंकने और प्रतिपक्ष को झूठे आरोपों में फ़साने के लिए ईडी जैसे संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। प्रवक्ता ने कहा की श्रीमती गाँधी और श्री राहुल गाँधी को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि सरकार अपनी नाकामी छिपाकर यह चाहती है कि देश के संसाधनों की लूट के खिलाफ कोई आवाज़ नहीं उठाए, किसानों की दुर्दशा ,बेरोज़गार युवाओं और जनता पर पड़ती महंगाई के बोझ की कोई बात नहीं करे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कांग्रेस को महात्मा गांधी की समाधि पर सत्याग्रह की इजाजत नहीं देकर लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा कि भाजपा शायद महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद के उन शब्दों को भूल गई है जिसमें उन्होंने बार-बार बताया है कि सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता है। श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर ही अनुचित कार्रवाई हो रही है और किसान, महंगाई, बेरोज़गारी और राष्ट्रीय सुरक्षा में सरकार की विफलताओं जैसे ज़रूरी और बुनियादी मुद्दों पर जनता की आवाज़ उठाने से उसे रोका जा रहा है और बुनियादी मुद्दों पर जनता की आवाज़ उठाने पर ईडी के माध्यम से डराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है इसलिए देश की जनहित में उससे कड़े सवाल पूछने और गलत कामों के लिए उसे कटघरे में खड़ा करने की जिम्मेदारी निभाते रहेगी। उन्होंने कहा, “कल हमारे चार लोकसभा सांसदों को महंगाई के खिलाफ जनता की आवाज़ को संसद में उठाने की सजा देते हुए पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया, लेकिन हम गाँधी के अनुयायी हैं, डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं, जनता की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लगातार जारी रखेंगे।” उन्होंने कहा कि आज पार्टी नेताओं को अपने कार्यालय में आने से हो रोका जा रहा है, लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि किसी भी अन्याय के खिलाफ अहिंसात्मक गांधीवादी ‘सत्याग्रह’ हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है। सत्ता के अंहकार में डूबी मोदी सरकार यह हक़ हमसे छिनने की कोशिश कर रही है और यह कांग्रेस ही नहीं भारत के महान लोकतंत्र और संविधान पर हमला है।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रही हैं। कांग्रेस का हर नेता लोकतंत्र का सिपाही हैं और संविधान की रक्षा कर रहा है और पार्टी का हर कार्यकर्ता लोकतंत्र को कमजोर करने के हर हथकंडे को विफल करेगा।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jul 26 , 2022, 11:35 AM