जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को छह हजार तीन सौ से अधिक नये मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई वहीं चार और मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में आज 6366 नये मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 261 की वृद्धि हुई। इससे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हजार 597 पहुंच गई। जयपुर, अलवर, अजमेर एवं नागौर में और एक-एक मरीज की मृत्यु हो गई। इससे जयपुर में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1978, अजमेर में 411, अलवर में 309 तथा नागौर में 178 हो गई जबकि प्रदेश में इसके मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8978 पहुंच गया।
नये मामलों में जयपुर जिले में 2166, जोधपुर में 711, अलवर में 411, कोटा में 446, उदयपुर में 403, बाड़मेर में 124, बीकानेर में 255, चित्तौड़गढ़ में 74, सीकर 192, अजमेर में 195, भीलवाड़ा में 108, भरतपुर में 365, झालावाड़ में 39, दौसा में 104, गंगानगर में 112, बांसवाड़ा एवं सिरोही में 34-34, जैसलमेर में 53, हनुमानगढ़ में 21, पाली 75, सवाईमाधोपुर में 114, झुंझुनूं में 13, डूंगरपुर में 76, चुरू में 46, प्रतापगढ़ में 37, टोंक एवं झालावाड़ में 39-39, राजसमंद में 40, बारां में 26, बूंदी में 24, नागौर में 22, धौलपुर में छह एवं करौली में एक नया मामला सामने आया।
राज्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक नौ लाख 88 हजार 638 हो गई। प्रदेश में 853 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक नौ लाख 49 हजार 63 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 14 हजार छह सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 3227, अलवर में 1758, उदयपुर में 1542, अजमेर में 927, बीकानेर में 1157, कोटा में 1329, भीलवाड़ा में 606, भरतपुर में 959, बाड़मेर में 526, सीकर 579, चित्तौड़गढ़ में 655, सिरोही में 268, सवाईमाधोपुर में 394, धौलपुर में 285, गंगानगर में 275, पाली में 273, सिरोही 268, प्रतापगढ़ में 204 एवं डूंगरपुर में 203 सक्रिय मरीज हैं जबकि शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 67 लाख 34 हजार 80 लोगों के नमूने लिए गए।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jan 11 , 2022, 08:57 AM