Breaking News : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर पुलिस ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के तहत कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि 27 जनवरी 2026 को थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 10 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी को बुलन्दशहर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना औरंगाबाद में पंजीकृत मुकदमा संख्या 01/2026, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के विरुद्ध थाना औरंगाबाद पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पवन कुमार राघव पुत्र सुबेदार सिंह राघव, निवासी ग्राम नगला करन, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
लाइटनिंग रेज़िलिएंसी मॉडल का असर, आधी रही वज्रपात से मौतें
लखनऊ: प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली जनहानि को कम करने के लिए सरकार लगातार वैज्ञानिक और व्यावहारिक कदम उठा रही है। इसी क्रम में मीरजापुर जिले में लागू किए गए लाइटनिंग रेज़िलिएंसी मॉडल के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौतों में लगभग 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
अधिकारियों के मुताबिक भौगोलिक संरचना, पथरीली जमीन और खनन गतिविधियों के कारण मीरजापुर लंबे समय से वज्रपात के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील रहा है। जिसे देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, आईआईटी रुड़की और अन्य संस्थानों के सहयोग से पिछले वर्षों के आंकड़ों का विश्लेषण कर ‘लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप’ तैयार किया है।
'लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप’ के आधार पर संवेदनशील क्षेत्रों में 80 स्थानों पर अर्ली स्ट्रीमर एमिशन आधारित लाइटनिंग अरेस्टर लगाए गए, जो बिजली को सुरक्षित रूप से धरती में प्रवाहित कर जान-माल की रक्षा करते हैं।
सजा सुनाये जाने के बाद फरार अभियुक्त का अब तक सुराग नहीं
भरतपुर: राजस्थान में गंगापुर सिटी में मंगलवार शाम धोखाधड़ी के एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद अदालत परिसर से फरार एक आरोपी का बुधवार सुबह तक कोई सुराग नहीं लग पाया। फरार आरोपी की तलाश में सुबह से ही पुलिस के अलग दल उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरार आरोपी जगदीश बाटोदा थाना क्षेत्र के मादलगांव का रहने वाला है। उसके भागने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से नाकाबंदी करके उसकी तलाश शुरू कि लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
धोखाधड़ी मामले में कल पांच महिलाओं सहित 34 आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई थी। सजा के बाद सभी दोषियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही थी। तभी जगदीश मौका पार वहां से फरार हो गया। सभी दोषियों को जेल ले जाते समय गिनती के दौरान एक दोषी कम पाए जाने पर उसके फरार हो जाने का पता चला। पुलिस प्रशासन ने इस घटना के बाद सतर्कता बढ़ा दी है।
कैफे में लगी आग
धार: मध्यप्रदेश के धार जिले स्थित एक कैफे में आज तड़के भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगने के बाद लपटें बाहर तक नजर आने लगी थी। रात्रि गश्त कर रही पुलिस टीम ने सबसे पहले आग को देखा था, जिसके बाद तुरंत स्थानीय नगर पंचायत सहित कैफे मालिक को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे स्वयं घटना स्थल पहुंचे व फायर वाहन का पाइप पकडकर कैफे में आग बुझाने के लिए अंदर चले गए। डेढ घंटे की लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार धामनोद नगर के वार्ड क्रमांक-08 में स्थित कैफे 4 यू हाउस में भीषण आग लग गई। घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 4 बजे हुई। आग लगने से कैफे का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। व्यापारी सुमित कुशवाहा के कैफे 4 यू में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कैफे को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही धामनोद थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। नगर पालिका के ट्रैक्टर टैंकर के साथ महेश्वर और धरमपुरी से आई फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कैफे की ऊपरी मंजिल पर एक परिवार भी रहता था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। व्यापारी के अनुसार करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान दुकान में हुआ है।
भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन ने अजीत पवार के निधन पर दी श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन नवीन ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की हादसे में आकस्मिक मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ईश्वर से पवार के परिजनों को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करने की प्रार्थना की। नवीन ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि श्री पवार के बारामती में हुए एक भीषण विमान दुर्घटना में आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत दुखद है। श्री अजीत पवार ने दशकों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहते हुए, महाराष्ट्र के विकास और जनहित को निरंतर प्राथमिकता दी और हमेशा ज़मीन से जुड़े रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।
बंदूक दुकान विस्फोट में घायल दुकान मालिक की मौत
रतलाम:मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में दो दिन पूर्व बंदूक की दुकान में हुए धमाके में घायल दुकान मालिक की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इंदौर रेफर किया गया था। तीन गंभीर घायलों का इलाज जारी है। दो दिन पूर्व 26 जनवरी को दोपहर चार बजे शहर के व्यस्त क्षेत्र चांदनी चौक में एक बंदूक की दुकान में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी उड़ने से विस्फोट हो गया था। इस दौरान दुकान के अंदर मौजूद दुकान मालिक यूसुफ अली (58) के अलावा नाजिम (32), शेख रफीकुद्दीन (35) तथा ग्राहक संदीप पाटीदार (35) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। धमाका इतना भयानक था कि आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया था। घायल लोग जलते हुए रोड पर दौड़ लगा रहे थे। रहवासियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत इंदौर रेफर कर दिया था। आज इंदौर में उपचार के दौरान दुकान मालिक यूसुफ अली को हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। तीन गंभीर घायलों का इलाज जारी है। उधर फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम सील की गई दुकान को आज फिर से खोलकर ब्लास्ट के मामले की विस्तृत जांच करेगी।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jan 28 , 2026, 03:34 PM