हरिद्वार: उत्तराखंड में हरिद्वार के थाना सिडकुल पुलिस (SIDCUL police in Haridwar) ने बुधवार देर रात जांच अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन चालक (Scorpio driver) को लाल-नीली बत्ती और हूटर बजाते हुए पकड़ा। पुलिस वाहन को मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) के तहत जब्त कर थाने ले आयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में हुये बम विस्फोट की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जिलेभर में सुरक्षा के मद्देनज़र सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में थाना सिडकुल पुलिस टीम (SIDCUL police team) किर्बी चौक (Kirby Chowk) पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान चिन्मय चौक की ओर से काली स्कॉर्पियो कार पुलिस की ओर लाल-नीली बत्ती और हूटर बजाते हुए आई, जिसे रोककर जांच की गई। वाहन चालक की पहचान टिबड़ी निवासी शिवम के रूप में हुई, जो वाहन से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Nov 13 , 2025, 02:11 PM