Sitharaman's Ayodhya Visit : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार सुबह छह बजे अपने परिजनों के साथ राममंदिर में श्रृंगार आरती (Shrinar Aarti at Ram Mandir) में शामिल हुई और रामलला का दर्शन पूजन अर्चन किया। अपने अयोध्या दौरे (Sitharaman's Ayodhya Visit) के दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री का काफिला सुरक्षा घेरे में राममंदिर के लिए रवाना हुआ। रामपथ से होते हुए उनवल क्रॉसिंग से रंगमहल मंदिर बैरियर (Rangmahal Temple barrier via Unwal Crossing) पहुंचा जहां क्रॉसिंग दो पर उनका स्वागत राममंदिर का प्रबंधन का कार्य देख रहे गोपाल राव ने किया।
रामलला के श्रीचरणों में पूजन अर्चन के बाद निर्मला सीतारमण कुबेर टीला पहुंची जहां उन्होंने विधिविधान के साथ कुबेरेश्वर महादेव पर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया। केंद्रीय वित्त मंत्री की बैठक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय एवं अन्य सदस्यों व निर्माण कार्य में लगी एजेंसियो के प्रमुखों के साथ हुई जिसमें विस्तार से राममंदिर निर्माण के बारे में उनको जानकारी दी गई। उनके साथ प्रदेश के प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे।
रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद उनका काफिला सिविल लाइन होटल पहुंचा। ठीक 10 मिनट बाद होटल से उनका काफिला गुप्त हरि घाट पहुंचा जहां उन्होंने परिजनों के साथ मां सरयू का आचमन किया और राघव सरकार के मंदिर में माथा टेका। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को अयोध्या पहुंची थी जहां उन्होने वृहस्पति कुंड में दक्षिण भारतीय संगीतज्ञों पुरंदर दास, त्यागराज एवं अरुणाचल कवि की प्रतिमाओं का लोकार्पण बटन दबाकर किया था जबकि शाम को वित्त मंत्री सपरिवार मां सरयू की आरती में शामिल हुयीं थीं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Oct 09 , 2025, 12:44 PM