Israel and Iran Ceasefire: इजरायल और ईरान के बीच बारह दिन बाद युद्वविराम!

Wed, Jun 25 , 2025, 08:46 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

यरूशलम: ईरान और इजरायल के बीच बारह दिनों के बाद मंगलवार सुबह युद्वविराम पर सहमति हो गयी लेकिन इसके बाद भी दोनों देशों ने एक दूसरे पर मिसाइलों से हमला किया और दोनों के बीच इस पर सहमति इजरायली समयानुसार मंगलवार सुबह सात बजे हुई।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्वविराम की सहमति की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सहमति अमेेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समन्वय से हुई है। उन्होेंने कहा कि इजरायल ने एक साथ परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को समाप्त कर दिया है तथा अपने सभी लक्ष्यों को हासिल कर लिया है।

इससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि ईरान और इजरायल के बीच अब युद्वविराम पर सहमति हो गयी है और उन्होंने दोनों पक्षों से इसका उल्लंघन नहीें करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यदि इजरायल 24 जून को सुबह चार बजे तक ईरान पर कोई हमला नहीं करता है तो ईरान भी ऐसा ही करेगा। उन्हाेंने इजरायली प्रधानमंत्री से स्पष्ट तौर पर कहा था “अब कोई हमला नहीं, अब कोई युद्व नहीं, ईरानियों को काफी कमजाेर कर दिया गया है।”

ईरान की तरफ से युद्वविराम को लेकर कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की गयी लेकिन ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग्ची ने कहा है कि यदि इजरायल उनके देश पर हमले रोक देता है तो ईरान भी हमले नहीं करेगा। इससे पहले ईरान ने कल देर रात कतर और इराक में अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइलों से हमला किया। उसने यह कार्रवाई अपने परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा बम बरसाए जाने के बदले में की।

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में ईरान पर किये गये हमलों को लेकर कहा कि इजरायल ने खुद को एक विश्वशक्ति साबित कर दिखाया है और इसके जरिए ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर खुद को महाशक्तियों की कतार में खड़ा कर दिया है। यह इजरायल और उसके लोगों तथा सेना के लिए एक बड़ी सफलता है जिन्होंने देश के समक्ष दो बड़े खतरों को दूर किया है।

माना जा रहा है कि अब पश्चिम एशिया में 12 दिनों से जारी सैन्य संघर्ष समाप्त हो सकता है। दोनों पक्षों द्वारा समझौते को स्वीकार किए जाने के बाद ईरान ने इजरायल को निशाना बनाकर मिसाइलों का अंतिम हमला किया, जिसमें मंगलवार की सुबह कम से कम चार लोग मारे गए, जबकि इजरायल ने तड़के इस्लामिक गणराज्य के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किये।

गौरतलब है कि रविवार तड़के ईरान के तीन परमाणु संयंत्रों फोर्डाे, नतांज और इस्फाहान पर किए गए हवाई हमले से तिलमिलाए ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ अपने संबंध निलंबित कर दिए थे। ईरान ने आईएईए और उन पश्चिमी शक्तियों की विश्वसनीयता की आलोचना की थी, जिन्होंने ईरान के परमाणु ऊर्जा योजनाओं पर बातचीत में भाग लिया था।

सोमवार को ईरानी संसद ने एक प्रस्ताव पर एक चर्चा की थी जिसमें आईएईए के साथ ईरान के सहयोग को निलंबित करने पर समर्थन जुटाने का आग्रह किया गया था। इस्लामिक सलाहकार सभा (मजलिस) के अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कलीबाफ ने इस आशय की घोषणा की थी। इस घोषणा का मजलिस के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया, जबकि आईएईए ने वियना में अपने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी जहां महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा कि वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था इस सैन्य संघर्ष को समाप्त करने की पक्षधर है।

कलीबाफ ने कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण गतिविधियों से संबद्व है लेकिन पूरी दुनिया ने स्पष्ट रूप से देखा है कि परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने अपने किसी भी दायित्व को पूरा नहीं किया है और एक राजनीतिक उपकरण बन गयी है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups