BJP vs Opposition : किसी ने मुझे 'मौत का सौदागर' कहा, किसी ने 'गंदी नाली का कीड़ा', लेकिन...; विपक्षीयों पर सख्त प्रधानमंत्री मोदी  

Tue, May 28 , 2024, 10:58 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) जोरों पर है. अब सिर्फ आखिरी चरण की वोटिंग (Voting) प्रक्रिया बची है और सबकी निगाहें 4 जून को आने वाले नतीजे पर टिकी हैं. देश के नए प्रधानमंत्री कौन हैं? ये सवाल हर किसी के मन में है. बीजेपी (BJP) लगाएगी हैट्रिक या विपक्ष जीतेगा बाजी? इस बात पर सभी ने गौर किया है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग (last phase of voting) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया. लेकिन इस बार पीएम मोदी भावुक हो गए. किसी ने मुझे मौत का सौदागर कहा, किसी ने गंदी नाली का कीड़ा कहा, लेकिन 24 साल तक यह सब सहने के बाद भी मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, ऐसा मोदी ने कहा है. 

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''हमारे एक सहयोगी ने संसद में मेरे लिए 101 अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इसलिए, चुनाव हो या नहीं, इन लोगों (विरोधियों) को लगता है कि उन्हें गाली देने का अधिकार है. वे क्यों परेशान हैं. लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करना उनका स्वभाव बन गया है.''

बंगाल में एकतरफा चुनाव: पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल चुनाव में टीएमसी (TMC) अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव (assembly elections) में हम तीन सीटों पर थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 तक पहुंचाया. पिछले चुनाव में हमें प्रचंड बहुमत मिला था. इस बार पूरे भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला कोई राज्य है तो वह पश्चिम बंगाल है. बीजेपी को सबसे ज्यादा सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है. वहां चुनाव एकतरफ़ा है.

 प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी की आलोचना की 
मुसलमानों के लिए ओबीसी कोटा (OBC quota) को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट (Kolkata High Court) के आदेश और उसके बाद हाई कोर्ट के आदेश पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की प्रतिक्रिया पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जब (कोलकाता) हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है. लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि अब वे वोट बैंक की राजनीति (vote bank politics) के लिए न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं. यह स्थिति किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती.

पीएम मोदी ने केजरीवाल को संविधान पढ़ने की सलाह दी 
जब AAP अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की और कहा कि यह प्रधानमंत्री ही तय करते हैं कि कौन जेल जाएगा. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने करारा हमला बोला है. मोदी ने कहा कि बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ें.

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups