highway robbery case : हाइवे लूट मामले में चार आरोपी हुए गिरफ्तार 4 करोड़ 87 लाख बरामद

Tue, Mar 26, 2024, 07:51

Source : Hamara Mahanagar Desk

करोड़ों रुपए नक़दी अन्य सामग्री जप्त
नालासोपारा-
मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर खानीवडे टोलनाका (Khanivade Tollanaka) के पास पिछले दिनों सूरत से मुंबई आ रहे आंगडिया से पांच करोड़ रुपये की लूट (loot of five crore rupees) हुई थी। इस मामले की गुत्थी क्राइम ब्रांच यूनिट-3 (Crime Branch Unit-3) ने सुलझा ली है। क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ख़ुद को पुलिस अधिकारी बताकर लूटपाट की घटना को  अंजाम देते थे। 

जानकारी के अनुसार, कालबा देवी निवासी श्रावण शंकरजी ठाकुर (24) आंगडिया है। रविवार रात वह अपने ड्राइवर बाबु स्वामी और अक्षय ठाकुर के साथ क्रेटा कार से सुरत से मुंबई आ रहे थे। कार में पांच करोड 15 लाख रुपये थे। रात 9 बजे जैसे ही उनकी कार मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर खानीवडे टोलनाका के पास पहुंची, उनके ड्राइवर ने कार रोक दी। वह अपना मुंह धोने लगा, तभी एक वैगनआर कार में सवार पांच लोग वहां आए और खुद को पुलिस बताया। उन्होंने स्वामी को अपनी कार में बैठा लिया, और तीन लोग उनकी कार में आकर बैठ गए। उन्होंने शंकर ठाकुर व अक्षय ठाकुर को हाइवे पर कुछ देर इधर-उधर घुमाया और एक जगह उतारकर उनकी कार, पांच करोड़ 15 लाख नकदी और तीन मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने यह कार विरार बरफ पाडा के पास छोड़ दी थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने आंगडिया व्यापारी के चालक बाबु स्वामी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। और इस मामले में क्राइम ब्रांच यूनिट ने क्रेटा कार सहित 4 करोड़ 87 लाख रुपये नकद बरामद किया है। न्यायालय ने सभी आरोपियों को 28 मार्च पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups