विधानसभा में एकनाथ शिंदे ने की घोषणा
महानगर संवाददाता
नागपुर. पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) के संभाजीनगर स्थित निसर्गकवी बहिणाबाई चौधरी प्राणी संग्रहालय (Nisarkavi Bahinabai Chaudhary Zoological Museum) के 36 जानवरों की मृत्यु के मामले की जांच नगरविकास विभाग (urban development department) के प्रधान सचिव की जाएगी. मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की. साथ ही यह प्राणी संग्रहालय वन विकास महामंडल की ओर हस्तांतरित करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने इस दौरान महापालिका को दिए है. इस संदर्भ में सदस्य श्रीमती अश्विनी जगताप ने प्रश्नोत्तर के समय में यह मुद्दा उठाया था, इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री बोल रहे थे. शिंदे ने कहा की प्राणी संग्रहालय के नुतनीकरण व सुशोभिकरण के लिए केन्द्रीय प्राणी संग्रहालय प्राधिकरण ने प्रारूप मंजूर किया है, उसके अनुसार काम करने के लिए वर्ष 2017 से यह प्राणी संग्रहालय बंद है. केंद्रीय प्राणी संग्रहालय प्राधिकरण के नियमों के अनुसार कुछ कामों को करना बाकी होने से प्राणी संग्रहालय खुला नहीं किया गया है.
मुख्यमंत्री (CM) ने बताया कि वर्ष 2017 से 2023 इस अवधि में कुल 36 जानवरों की मृत्यु हुई है. इस जानवरों की मृत्यु नैसर्गिक है और औंध स्थित शासकीय अस्पताल के जरिये शवविच्छेदन कर प्राधिकरण को महानगरपालिका के जरिये इसकी सूचना भी दी गई है. 36 जानवरों की मृत्यु यह गंभीर बात है और इसकी प्रधान सचिव नगरविकास के जरिये जांच की जाएगी.स दौरान हुई चर्चा में विपक्षी पक्षनेता विजय वडेट्टीवार, सदस्य नाना पटोले, योगेश सागर ने भाग लिया.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Dec 12 , 2023, 09:29 AM