Rajasthan Assembly Elections 2023 : भाजपा के पास नहीं हैं कोई मुद्दा-पायलट

Wed, Nov 08 , 2023, 03:59 AM

Source : Uni India

टोंक 08 नवंबर (वार्ता)। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट  (Sachin Pilot) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर धर्म को राजनीति से जोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पास इस चुनाव में कोई मुद्दा नहीं हैं और न ही कोई विकल्प एवं रोडमेप हैं।
श्री पायलट बुधवार को यहां मीडिया (Media) से रुबरु होते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई योजना नहीं है। प्रदेश से 25 सांसद जीतकर संसद में गये और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के लिए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास योजना नहीं होने के कारण वह धर्म को राजनीति से जोड़ रही हैं क्योंकि उनके पास कोई विकल्प एवं रोडमेप नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान भी लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता एवं विकास के मुद्दे होने चाहिए लेकिन बार बार धर्म की बात करना, यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक भाषणों में धर्म का बार बार उपयोग करना एवं बात करना, इससे लगता हैं कि भाजपा में घबराहट हैं और विकास के लिए इनके पास कहने के लिए कुछ नहीं हैं इसलिए वे धर्म की बात कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में केन्द्रीय सरकार के पिछले करीब दस सालों के शासन में
किसान एवं नौजवान परेशान हैं, महंगाई आसमान छू रही हैं एवं बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और हर क्षेत्र में जनता परेशान हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस चार राज्यों में सरकार बनायेगी तो आने वाले वर्ष 2024 में इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस पार्टी मजबूती से आगे बढ़ेगी।
श्री पायलट ने अपने चुनाव क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा “हम टोंक एवं जिले में मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं तथा पूरी पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है और लगातार माहौल कांग्रेस के पक्ष में बन रहा है। हमने कल ही गांरटी यात्रा की शुरुआत की हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हाल में जोधपुर आये और राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के भी दौरे बनने वाले है और हम पूरी एकजुटता से काम कर रहे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में बिखराव एवं घबराहट हैं, बिखराव तो जनता को दिख रहा हैं और घबराहट जब भाजपा चुनाव हार रही होती है तब ईडी भेजती हैं उसका दुरुपयोग करती है लेकिन जनता सब समझदार हैं और वह सब जानती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 2018 में जो घोषणा की थी उसे लागू करने का काम किया है और वह मानते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनेंगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि तेलंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में हमारी सरकार बनेगी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की एकतरफा हवा है और बदलाव हो रहा है।
श्री पायलट ने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय नेता राजस्थान में आकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। क्योंकि इन नेताओं ने हिमाचल एवं कर्नाटक में भी प्रचार किया था लेकिन परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आये थे। इसलिए पूरी जनता, किसान एवं नौजवानों सहित सब चाहते हैं कि यहां सरकार कांग्रेस की बने। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जनता कांग्रेस के साथ थी और रहेगी।
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार रिवाज इसलिए बदलेगा, क्योंकि इस बार भाजपा में बिखराव एवं भ्रम की स्थिति है। भाजपा में जो टिकट वितरण हुआ, हालांकि यह उनका अंदरुनी मामला है लेकिन इसका जनता में अच्छा प्रभाव नहीं पड़ा है और बागी भी हैं। उन्होंने कहा कि जबकि कांग्रेस में बहुत सोच समझकर टिकट का वितरण हुआ हैं, कुछ जगह असंतोष हो सकता है लेकिन मूलत: अच्छा टिकट वितरण हुआ हैं और पार्टी का एकजुटता से चुनाव प्रचार चल रहा है और 25 नवंबर को भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जल्द घोषणा पत्र आने वाला हैं और हम काम एवं विकास के आधार पर वोट मांगते हैं और हम तो जनता, किसान एवं नौजवान की बात करते हैं। सब मिलकर चुनाव लड़ रहे है और हर संभाग एवं हर क्षेत्र में कांग्रेस में बढ़त हैं और जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आयेगा कांग्रेस को और बढ़त मिलेगी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Drug Smuggling : DRI ने कालीकट हवाई अड्डे पर किया मादक पदार्थ तस्करी के प्रयास को विफल! 1.95 करोड़ रुपये का क्रिस्टल मेथामफेटामाइन जब्त
 Operation Pimple: ऑपरेशन पिंपल क्या है? भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी खतरे को किया नाकाम, दो आतंकवादियों को मार गिराया
मोदी ने चार नयी वंदे भारत ट्रेनों को दिखायी हरी झंडी! इस समय अश्विनी वैष्णव एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी थे मौजूद 
Cybercrime Fraud: ममता बनर्जी के सांसद हुए हैकिंग का शिकार, हाईकोर्ट शाखा स्थित SBI बैंक खाते से 55 लाख रुपये चोरी
Breaking News : भिवंडी के सारावली एमआईडीसी क्षेत्र में रंगाई कंपनी में भीषण आग! कोई हताहत नहीं, इलाके में फैला काले धुएं का गुबार 

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups