Assembly Election 2023: पांच राज्यों में विधान सभा (Legislative Assembly elections) की चुनावी सरगर्मी तेजी से चल रही है. इसी कड़ी में राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) के लिए बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की 6वीं और आखिरी सूची (Rajasthan BJP Candidate 6th List) जारी कर दी है. इससे पहले पांच लिस्ट में 197 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. इस सूची आखिरी में बारी, बाड़मेर और पचपरदा विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. इसके साथ ही बीजपी ने प्रदेश की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. वहीं सूची में रविवार को धौलपुर की बारा विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी ज्वाइन करने के 24 घंटे के भीतर ही उनका बीजेपी की छटी सूची में नाम आ गया. मलिंगा को बारा विधानसभा सीट से बीजेपी ने टिकट दिया है.
बाड़मेर जिले की बाड़मेर विधानसभा सीट से दीपक कड़वासरा को मैदान में उतरवाया है. वहीं बाड़मेर की पचपदरा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी का टिकट काटकर पिता की जगह उनके बेटे को टिकट दिया है. बीजेपी ने अरुण अमराराम चौधरी को टिकट दिया है.
पार्टी ज्वाइन करने के 24 घंटे में मिला टिकट
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को बीजेपी ने 24 घंटे के अंदर टिकट देते हुए मैदान में उतार दिया है. बता दें, मलिंगा ने साल 2008 में पहला चुनाव बसपा से लड़ा था. जीतने के बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद साल 2013 और 2018 में कांग्रेस के चेहरे पर चुनाव लड़ जीतने के बाद इस बार टिकट कटने के डर से पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए.
रविवार को जारी की पांचवी सूची
इससे पहले बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की, जिसमें 15 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया. इसके अलावा 2 उम्मीदवारों के टिकट भी बदले गए हैं. सूची के अनुसार, बेरोजगार युवाओं को एकजुट कर लड़ाई लड़ने वाले युवा उपेन यादव को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. कोलायत से टिकट बदलकर अंशुमान सिंह भाटी को टिकट दिया गया है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Nov 06 , 2023, 11:52 AM