Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने वादों की झड़ी लगा दी है। इस दौरान सक्ती जिले में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान(big announcement) करते हुए कहा कि यदि इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनी तो पिछली बार की तरह ही हम इस बार भी फिर किसानों का कर्जा माफ करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को शक्ति देने की बात कांग्रेस (Congress) हमेशा से करती रही है।
सरकार गरीबों को मकान बनाकर देगी
सीएम बघेल सोमवार को सक्ती विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वह विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत के नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए सक्ती पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि बीजेपी ने किसानों, मजदूर, महिलाओं और युवाओं के लिए एक भी घोषणा नहीं की। इसके पहले हमारे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना होगी। दूसरी घोषणा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने की थी कि 17.50 लाख गरीबों को आवास दिया जाएगा और इसके लिए केंद्र सरकार अपना हिस्सा दे या न दे, छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों का मकान बनाकर रहेगी। हम 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान भी खरीदेंगे।
किसानों को शक्तिमान व ताकतवर बनाना
इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि आज सक्ती में आया हूं। आज शारदीय नवरात्रि में मां शक्ति के उपासक लोग यहां बैठे हैं और किसानों को शक्तिमान व ताकतवर बनाना है। इसलिए जिस तरह पहले किसानों की कर्जमाफी किया था उसी तरह फिर सरकार बनाएंगे तो, फिर कर्ज माफ करेंगे। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही किसानों की कर्ज माफी की थी। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की यह प्रमुख घोषणा भी रही थी।
सीएम बघेल ने कहा कि अभी तक हमने चार घोषणाएं कर दी है। पहले की तरह इस बार भी होगा किसानों का कर्ज माफ, जातिगत जनगणना करेंगे, 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे और 17.5 लाख परिवार को हम आवास देंगे।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Oct 24 , 2023, 10:37 AM