VD Sharma Press Conference in Bhopal: विश्व के लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए स्नेहभरा पत्र (affectionate letter) लिखा है, प्रधानमंत्री के प्रदेशवासियों के नाम प्रेम पत्र यह दर्शाता है कि “एमपी के मन में मोदी बसे हैं और मोदी के मन में एमपी” हैं। ये बात आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कही है।
आपको बता दें, कि आज भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma)ने पत्रकार वार्ता की, इस दौरान वीडी शर्मा ने बताया कि, मध्यप्रदेश की जनता के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र आया है, जिसमें देशभर के अन्नदाताओं के हित में इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन एवं देशभर के किसान भाई-बहनों को हार्दिक बधाई दी है। प्रदेश की जनता के नाम प्रधानमंत्री के पत्र को हम मध्य प्रदेश के प्रत्येक बूथ के माध्यम से जन- जन तक पहुँचाएंगे। प्रधानमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम लिखा पत्र दर्शाता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का जनता के प्रति कितना अधिक स्नेह है।
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश की जनता के लिए स्नेह पत्र
माँ नर्मदा की इस पावन धरा को मेरा प्रणाम"
मैं जब भी मध्य प्रदेश आता हूँ, अपने प्रति इतना प्रेम और स्नेह देखकर मुझे अपार ऊर्जा मिलती है। आज मध्य प्रदेश विकास की राह पर जिस गति से मै आगे बढ़ रहा है वह हमारे लिए अत्यंत हर्ष की बात है। पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के अपने अतीत से निकल कर सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बना है। कौन भूल सकता है, कि 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को, जहाँ बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। अब मध्य प्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। इन 20 वर्षों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा सरकार की अपार मेहनत के परिणामस्वरूप आज मध्यप्रदेश में हुए 5 लाख किमी से अधिक सड़कों का निर्माण, 16 प्रतिशत से अधिक आर्थिक विकास दर, 65 लाख से ज्यादा घरों में नल लगे, 28 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन को देख कर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।
ये 20 वर्ष न सिर्फ मध्य प्रदेश के विकास के रहे है, बल्कि ये वर्ष जनता के द्वारा हम पर विश्वास के भी रहे हैं। आज मध्य प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए, महिला उत्थान गरीब कल्याण एवं समग्र प्रोत्साहन का मॉडल बन गया है। भाजपा सरकार ने अपने गरीब कल्याण के संकल्प को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई है, जिसकी वजह से आज मध्य प्रदेश में 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आएं हैं। महिला कल्याण के प्रति समर्पण भाव रखते हुए हमने लाड़ली बहनों की उन्नति के लिए निरंतर काम किया है।आज मध्य प्रदेश के किसानों, दलितों, आदिवासियों एवं युवाओं का वर्तमान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के चलते बेहतर हुआ है
वर्ष 2014 से पहले, केंद्र की कांग्रेस सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण, मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को जनकल्याण एवं प्रदेश के विकास में अनेक कठनाईयों का सामना करना पड़ता था। आज पूरा देश इस बात का साक्षी है कि 2014 के बाद केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश के भीतर एक नयी क्षमता का विस्तार हुआ और हम सबने मिलकर जहाँ मध्य प्रदेश को एक उज्ज्वल भविष्य दिया है, वहीं अपने गौरवशाली इतिहास को भी सहेजा है। यह आपके और डबल इंजन सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि मध्य प्रदेश भारत के टॉप 3 अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल होने की राह पर है।
मेरा सदा से मध्य प्रदेश के साथ एक विशेष जुड़ाव रहा है,आपने 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी, मुझे पूरा विश्वास है कि उसी तरह आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी आप समर्थन करेंगे। साथ ही भाजपा पर अपने अटूट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएँगे।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Oct 19 , 2023, 03:35 AM