Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तारीख नजदीक आती जा रही है नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। राज्य में 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है और तीन दिसंबर को मतगणना के साथ ही नतीजे भी आ जाएंगे। इस बीच बीआरएस (Bharat Rashtra Samithi) एमएलसी के. कविता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के तेलंगाना दौरे को लेकर उनपर जमकर निशाना साधा और उन्हें ‘इलेक्शन गांधी(Election Gandhi)’ तक कह दिया। वहीं इसपर कांग्रेस नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने पलटवार (MP Pramod Tiwari) किया है। प्रमोद तिवारी ने के. कविता की याद्दाश्त को खराब बताते हुए कहा कि वे कोर्ट केस और जांच की वजह से परेशान हैं जिस वजह से उनका मन परेशान है और उनकी जुबान पर नियंत्रण नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना आने वाले नेताओं को राजनीतिक पर्यटक बताया। उन्होंने राहुल और प्रियंका पर तेलंगाना की जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाया और कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज कहा। उन्होंने राहुल गांधी पर सिर्फ चुनाव के समय प्रदेश में आने का आरोप लगाया। साथ ही बीआरएस की बड़ी जीत का दावा किया।
क्या कहा के. कविता ने?
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता कहा कि “तेलंगाना में चुनाव का माहौल है तो हर एक पार्टी तेलंगाना खासकर निज़ामाबाद में आ रही हैं, उन सबका स्वागत है। ये सारे पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं। आएंगे और जाएंगे लेकिन तेलंगाना के लिए वे क्या कुछ करते हैं ये कभी स्पष्टता से नहीं बताते हैं। यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता आए थे, सारे नेता आए थे उन्होंने तेलंगाना के लिए कुछ नहीं किया और अभी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज आने वाले हैं। वे यहां के लोगों से अलग-अलग तरीके के झूठे वादे कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे कभी किया नहीं है।”
राहुल गांधी को बताया इलेक्शन गांधी
बीआरएस एमएलसी ने आगे कहा कि, ”तेलंगाना की जनता यह जानती है कि कांग्रेस पार्टी एक धोखेबाज पार्टी है। वे जो बातें करते हैं उसपर कभी खरे नहीं उतरते। राहुल गांधी को मैं तो ‘इलेक्शन गांधी’ बोलूंगी क्योंकि वे सिर्फ चुनाव के समय प्रदेश में आते हैं और अलग-अलग तरह की बातें करते हैं। तेलंगाना के हक में वे कभी भी तेलंगाना की जनता के साथ खड़े नहीं हुए। तेलंगाना की जनता ने इसे बहुत गंभीरता से नोटिस करके रखा है। चुनाव के समय वे जो भी बोलेंगे वे उसपर विश्वास नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी यहां हाशिए पर चली जाएगी और बीआरएस को बहुत अच्छे बहुमत से जीत मिलेगी।”
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का पलटवार
वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद दिवारी ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि “मेरे ख्याल से के कविता जी की याद्दाश्त थोड़ी खराब हो गई है, उनपर जिस तरह से भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और वे लगातार जवाब दे रही हैं उससे परेशान होकर वे प्रासंगिक बातें कहना भूल गई हैं। क्या वे भूल गईं जब कश्मीर जाते हुए वे (राहुल गांधी) कन्याकुमारी से चले थे तो उन्होंने अपना काफी समय तेलंगाना में बिताया और उस समय जनता का जो प्यार और विश्वास मिला या अभी सोनिया गांधी वहां गईं थीं, वर्किंग कमेटी वहां हुई, सब उनके दिमाग से निकल जाता है। मैं समझ सकता हूं कि कोर्ट केस और एजेंसी की जांच से उनका मन परेशान है और जुबान पर नियंत्रण नहीं है। राहुल गांधी जन जन के नेता हैं।”



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Oct 19 , 2023, 01:54 AM