Congress : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

Wed, Oct 18 , 2023, 09:12 AM

Source : Uni India

नयी दिल्ली,18 अक्टूबर (वार्ता)। कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly elections) के लिए बुधवार को 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने चुनाव कोर कमेटी की बैठक के बाद आज छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इससे पहले कांग्रेस ने गत रविवार को 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। दूसरी सूची के मुताबिक राज्य की हाईप्रोफाइल मानी जाने वाली सीटों में रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा , रायपुर शहर पश्चिम से विकास उपाध्याय , रायपुर शहर महंत रामसुंदर दास , दुर्ग शहर से अरण वोरा , बिलासपुर से शैलेष पांडेय , रायगढ़ से प्रकाश शक्रजीत नायक , कोटा से अटल श्रीवास्तव , बेलतरा से विजय केशरवानी और जगदलपुर से जितिन जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्रवार उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है..भरतपुर-सोनहत (सु) - गुलाब सिंह कामरो ,मनेंद्रगढ़- रमेश सिंह , प्र्रेमनगर - खेलसाय सिंह ,भटगांव - पासनाथ रजवाड़े , प्रतापपुर (सु)- श्रीमती राजकुमारी मरावी , रामानुजगंज(सु)- डॉ अजय तिर्की , सामरी(सु) विजय पैकरा लुंड्रा (सु) डॉ प्रीतम राम , जशपुर(सु)- विनय कुमार भगत ,कुनकुरी(सु)- यूडी मिंज , पत्थलगांव(सु)- रामपुकार सिंह , लैलूंगा(सु)- सुश्री विद्यावती सिदार , रायगढ़- प्रकाश शक्रजीत नायक , सारंगढ़(सु) सुश्री उत्तारी जांगड़े , धर्मजयगढ़ (सु)- लालजीत सिंह राठिया , रामपुर(सु)- फल सिंह राठिया ,कटघोरा-पुरुषोत्तम कंवर ,पाली-तानाखार (सु) -सुश्री दुलेश्वरी सिदार , मरवाही(सु)- केके ध्रुव , कोटा -अटल श्रीवास्तव , लोरमी -थानेश्वर साहू ,मुंगेली(सु)- संजीत बनर्जी , तखतपुर -श्रीमती रश्मि आशीष सिंह , बिल्हा - सियाराम कौशिक , बिलासपुर - शैलेष पांडेय , बेलतरा-विजय केशरवानी , मस्तूरी(सु)- दिलीप लहरिया , अकलतरा-राघवेंद्र सिंह , जांजगीर-चांपा - विजय कश्यप , चंद्रपुर - राम कुमार यादव , जैजैपुर- बालेश्वर साहू , पामगढ़(सु)-सुश्री शेषराज हरबंस , बसना-देवेंद्र बहादुर सिंह , खल्लारी - द्वारिकाधीश यादव , बिलाईगढ़ (सु)- सुश्री कविता प्राण लहरे , बलौदाबाजार -शैलेष नितिन त्रिवेदी ,भाटापारा- इंद्रकुमार साव , धरसींवा -श्रीमती छाया वर्मा , रायपुर ग्रामीण -पंकज शर्मा , रायपुर शहर पश्चिम - विकास उपाध्याय ,रायपुर शहर दक्षिण -महंत रामसुंदर दास , अभनपुर -धनेंद्र साहू , राजिम -अमितेष शुक्ला , बिंद्रानवरगढ़(सु)- जनक लाल ध्रुव , कुरुद-सुश्री तारिणी चंद्राकर , संजारी बालोद-सुश्री संगीता सिन्हा , गुंडरदेही -कुंवर सिंह निषाद , दुर्ग शहर - अरूण वोरा , भिलाईनगर-देवेंद्र यादव , वैशालीनगर - मुकेश चंद्राकर , अहिवारा(सु) निर्मल कोसरे ,बेमेतरा - आशीष कुमार छाबड़ा ,जगदलपुर- जितिन जायसवाल । कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अब तक 83 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में 10 महिलाओं को टिकट दी है जबकि इससे पूर्व पहली सूची में चार महिला उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये हैं। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 07 और 17 नवंबर को मतदान होंगे तथा 03 दिसंबर को मतगणना होगी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Drug Smuggling : DRI ने कालीकट हवाई अड्डे पर किया मादक पदार्थ तस्करी के प्रयास को विफल! 1.95 करोड़ रुपये का क्रिस्टल मेथामफेटामाइन जब्त
 Operation Pimple: ऑपरेशन पिंपल क्या है? भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी खतरे को किया नाकाम, दो आतंकवादियों को मार गिराया
मोदी ने चार नयी वंदे भारत ट्रेनों को दिखायी हरी झंडी! इस समय अश्विनी वैष्णव एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी थे मौजूद 
Cybercrime Fraud: ममता बनर्जी के सांसद हुए हैकिंग का शिकार, हाईकोर्ट शाखा स्थित SBI बैंक खाते से 55 लाख रुपये चोरी
Breaking News : भिवंडी के सारावली एमआईडीसी क्षेत्र में रंगाई कंपनी में भीषण आग! कोई हताहत नहीं, इलाके में फैला काले धुएं का गुबार 

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups