PM Modi Jabalpur Visit: आज जबलपुर आएंगे पीएम मोदी,! देंगे अरबों की सौगात, जानें पूरा शेड्यूल

Thu, Oct 05 , 2023, 10:39 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

जबलपुर. देश में चुनाव माहौल चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का मध्यप्रदेश का दौरा चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को जबलपुर दौरे (visit Jabalpur) पर आएंगे. वे यहां 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) के 500वीं जयंती पर 100 करोड़ की लागत से बने स्मारक के शिलान्यास का आवरण करेंगे. वे तीन बजे विशेष विमान से जबलपुर पहुंचेंगे. यहां उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी की टीम पूरे शहर में फैल गई है. प्रशासन ने 5 अक्टूबर की शाम 7 बजे तक शहर को नो फ्लाइंग जोन (flying zone) बना दिया है. पीएम मोदी के दौरे के शेड्यूल के मुताबिक, वे दोपहर 1:10 बजे जयपुर से जबलपुर (Jaipur to Jabalpur) के लिए उड़ान भरेंगे.
दोपहर 2:50 बजे उनका जबलपुर के डूमना एअरपोर्ट (Doomna Airport) पर आगमन होगा. दोपहर 3:10 बजे वे सभा स्थल के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे. दोपहर 3:20 बजे पीएम मोदी सभा स्थल गैरिसन ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी शाम 5:10 बजे जबलपुर से दिल्ली रवाना होंगे. गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले ही ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा, “ग्वालियर की इस ऐतिहासिक धरती को मेरा शत् शत् नमन. ये धरती साहस, स्वाभिमान, सैन्य गौरव, संगीत, स्वाद और सरसों का प्रतीक है. ग्वालियर ने देश के लिए एक से एक क्रांतिवीर दिए हैं. ग्वालियर, चंबल ने राष्ट्र रक्षा के लिए, हमारी सेना के लिए अपनी वीर संतानें दी हैं. ग्वालियर ने भाजपा की नीति और नेतृत्व को भी आकार दिया है.”
पीएम मोदी ने कहा था, “एक साल में कोई सरकार जितने लोकार्पण और शिलान्यास का काम नहीं कर सकती, आज एक दिन में हमारी सरकार ने उतने विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया और लोग ताली बजाते थक गए. हमारी सरकार इतना सामर्थ्य रखती है.” “मध्य प्रदेश का विकास वो लोग नहीं कर सकते, जिनके पास न तो नई सोच है और न ही विकास का रोड मैप है. इनका तो बस एक ही काम है… देश की प्रगति से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत. अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भी भूल जाते हैं.”

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Drug Smuggling : DRI ने कालीकट हवाई अड्डे पर किया मादक पदार्थ तस्करी के प्रयास को विफल! 1.95 करोड़ रुपये का क्रिस्टल मेथामफेटामाइन जब्त
 Operation Pimple: ऑपरेशन पिंपल क्या है? भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी खतरे को किया नाकाम, दो आतंकवादियों को मार गिराया
मोदी ने चार नयी वंदे भारत ट्रेनों को दिखायी हरी झंडी! इस समय अश्विनी वैष्णव एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी थे मौजूद 
Cybercrime Fraud: ममता बनर्जी के सांसद हुए हैकिंग का शिकार, हाईकोर्ट शाखा स्थित SBI बैंक खाते से 55 लाख रुपये चोरी
Breaking News : भिवंडी के सारावली एमआईडीसी क्षेत्र में रंगाई कंपनी में भीषण आग! कोई हताहत नहीं, इलाके में फैला काले धुएं का गुबार 

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups