पाकिस्तान। न्यूज चैनल में होने वाले डीबेट प्रोग्राम (debate programs) में पाकिस्तानी न्यूज चैनलों का कोई जवाब नहीं। पाकिस्तान से एक क्लिप सामने आया है, जिसमें लाइव डिबेट शो के बीच 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज' (PML-N) की तरफ से बोलने वाले सीनेटर अफनान उल्लाह खान (Senator Afnan Ullah Khan) और पाकिस्तान 'तरहीक-ए-इंसाफ' (PTI) से जुड़े शेर अफजल खान मारावात के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि दोनों हाथापाई पर उतर आए और एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए।
नवाज के खिलाफ अपशब्द...
एक्स (X) पर वायरल क्लिप को (@GabbbarSingh) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- पाकिस्तान का माहौल, जब वहां के क्रिकेट प्लेयर्स भारत में मौज कर रहे हैं। 1 मिनट 8 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के मशहूर टीवी जावेद चौधरी के शो 'कल तक' के दौरान PML-N सीनेटर ने PTI प्रमुख इमरान खान पर कई आरोप लगाए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आर्मी ऑफीशियल के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। इसके अलावा 'बूटचाट', शब्द का भी जिक्र किया। जिसके बाद PTI प्रमुख का गुस्सा फूट गया। फिर उन्होंने शो के बीज ही कुर्सी से उठकर सीनेटर अफनान को पीटना शुरू कर दिया। दोनों को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन बाद नहीं बनी।
मैं नवाज शरीफ का सिपाही हूं!
28 सुतंबर को शेयर किए गए इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- हंस-हंसकर पेट दर्द हो गया। दूसरे ने कमेंट किया- ये सब मीम देने के लिए ही बैठे हैं। वहीं, तीसने के कहा- गरीबी तगड़ी हो रखी है। बहरहाल, PML-N का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनेटर अफनान उल्लाह खान ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया। मारवात ने लिखा- टॉक शो में मुझ पर हमला किया गया। मैं अहिंसा में विश्वास करता हूं। मैं नवाज शरीफ का सिपाही हूं।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Sep 29 , 2023, 12:00 PM