पटना 14 सितंबर (वार्ता)। बिहार भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन पर आज चुटकी लेते हुए दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 40 की जगह 80 उम्मीदवारों को खड़ा कर ले लेकिन जीत तो भाजपा की ही होगी। श्री चौधरी ने गुरुवार को यहां पत्रकारों के इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि विपक्ष को जितना सीट बंटवारा करना है कर ले, 40 की जगह 80 सीटों का बंटवारा कर ले। उन्होंने कहा कि 80 उम्मीदवार भी चुनाव लड़ेंगे तो भी जीत भाजपा की ही होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान कांग्रेस को भी जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने भाजपा पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के गलत इस्तेमाल किए जाने के लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ईडी की शुरूआत कांग्रेस पार्टी ने ही की थी। कांग्रेस का चरित्र भाजपा के चरित्र से नहीं मिल सकता है। एकदम स्पष्ट रहिए जो गलत है वह गलत ही रहेगा। वहीं, उन्होंने जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि सब के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड के लोग ही कागज उपलब्ध कराते हैं तो उनसे ज्यादा माहिर खिलाड़ी कौन होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चारा घोटाला में यदि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जेल में रहे हैं तो इसके एकमात्र दोषी हैं जदयू के नेता नीतीश कुमार। आज भी अगर श्री यादव के यहां छापे पड़ रहे हैं तो उसका एकमात्र कारण है कि जदयू के नेता ने कागजात उपलब्ध कराए हैं और कोई कारण नहीं है। सीबीआई जब आई थी बिहार में उस समय श्री यादव की पार्टी जनता दल और यूनाइटेड फ्रंट की केंद्र में सरकार थी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि तो ऐसे में उन्हें दूसरा कोई कैसे फंसा सकता है। जब उनकी सरकार में लोग फंसा रहे हैं तो फिर क्या बचता है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Sep 14 , 2023, 02:38 AM