उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित विधासनभा सीट घोसी (Assembly seat Ghosi) पर समाजपार्टी पार्टी के सुधाकर सिंह ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. सुधाकर सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 43 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है. जीत का फासला यह बताता है कि यह जीत उत्तर प्रदेश की राजनीति में क्या मायने रखती है, जहां भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार है.
घोसी में एडीए और INDIA गठबंधन की पार्टियों ने पूरी ताकत लगाई थी. घोसी चुनाव के पहले शिवपाल ने पूरी ताकत झोंक दी थी. शुक्रवार को जैसे-जैसे चुनाव परिणाम सामने आने लगे. शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पहुंच गये. वे लगातार फोन पर घोसी में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते रहे. इसी दौरान लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी. शिवपाल कमरे से बाहर निकल कर कार्यकर्ताओं से मिलते रहे.
शिवपाल ने लिखा-अखिलेश यादव जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद
समाजवादी पार्टी ऑफिस में टीवी देखते हुए ही शिवपाल यादव ने X पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने अखिलेश यादव के साथ अपनी फोटो लगाते हुए लिखा है…अखिलेश यादव जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद.
मुलायम परिवार में मचे घमासान के बाद पहली बार शिवपाल यादव अपने पुराने फार्म में हैं. घोसी की जीत उनके लिए बहुत स्पेशल है. उम्मीदवार के चयन से लेकर चुनाव प्रचार और चुनावी रणनीति की कमान इस बार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने चाचा शिवपाल यादव को सौंप दी थी. अखिलेश का ये चाचा वाला दांव सुपर हिट रहा.
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह की शानदार जीत के पीछे चाचा शिवपाल का मैनेजमेंट रहा. पार्टी घोसी से बीजेपी के दारा सिंह चौहान के खिलाफ पिछड़ी जाति के किसी नेता को टिकट देने का मन बना रही थी. लेकिन शिवपाल ने अखिलेश को सुधाकर के नाम पर तैयार कर लिया.
शिवपाल ने PDA फार्मूले का मिथक तोड़ा
सुधाकर ठाकुर जाति के हैं. इस हिसाब से वे समाजवादी पार्टी के PDA वाले फ़ार्मूले में फ़िट नहीं बैठते हैं. PDA मतलब पिछड़े, दलित और मुस्लिम. वोटों के समीकरण के हिसाब से भी देखें तो ठाकुर बिरादरी के मुश्किल से 15 हज़ार वोट हैं. फिर भी शिवपाल ने अपने अनुभव पर दांव लगाया. इसके बाद उन्होंने चुनावी रणनीति से लेकर बूथ मैनेजमेंट की कमान संभाल ली. इस बार प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल नहीं आए. न तो आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने प्रचार किया और न ही आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने.
शिवपाल ने वही सब किया जो वे मुलायम सिंह यादव के जमाने में किया करते थे. एक-एक बूथ पर उन्होंने अपने भरोसे के नेताओं की ड्यूटी लगा दी. उन्होंने इस तरह से चक्रव्यूह रचा कि बीजेपी उसमें फंस ही गई.
शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं से कह दिया था कि किसी भी तरह से घोसी में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण न हो. जबकि यहां 85 हज़ार मुस्लिम वोटर हैं. क़रीब पंद्रह दिनों तक शिवपाल यादव और उनकी टीम घोसी में डटी रही. बड़ी बड़ी चुनावी रैलियों के बदले उन्होंने डोर टू डोर प्रचार पर फ़ोकस किया.
बीजेपी के सहयोगी दलों अपना दल, निषाद पार्टी और सुहेलदेव समाज पार्टी के पिछड़ा कार्ड खेलने की कोशिशों पर शिवपाल ने पानी फेर दिया. ओम प्रकाश राजभर लगातार उन पर ज़ुबानी हमले करते रहे. पर शिवपाल का फ़ोकस बूथ मैनेजमेंट पर ही रहा.
उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती दलित वोटरों को अपने पाले में करना था. इस मामले में भी वे कामयाब रहे. मायावती ने तो अपने वोटरों को चुनाव से दूर रहने और NOTA पर वोट डालने के लिए कहा था. पर शिवपाल ने चमत्कार कर दिया.
मुलायम के जमाने के फॉर्म में दिखे चाचा शिवपाल
उन्होंने वो मिथक भी तोड़ दिया कि दलित कभी यादव के लिए वोट नहीं कर सकते हैं. शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने दलितों की अलग अलग जातियों के लिए अपनी पार्टी के उसी जाति के नेता को लगा दिया.
जब यूपी में समाजवादी पार्टी की कमान मुलायम सिंह यादव के पास थी, तब संगठन का काम शिवपाल यादव ही देखा करते थे. अब पार्टी अखिलेश यादव के पास है पर इस बार चुनाव की कमान शिवपाल यादव के पास रही. अखिलेश ने तो बस एक ही चुनावी रैली की. राम गोपाल यादव ने भी प्रचार किया.
पर शिवपाल यादव ने किसी बड़े मुस्लिम चेहरे को प्रचार में नहीं उतारा. बीजेपी के राष्ट्रवाद के मुक़ाबले उन्होंने चुनाव के लोकल मुद्दे पर बनाए रखा. शिवपाल ने दारा सिंह चौहान को बाहरी और सुधाकर सिंह को लोकल बता कर मास्टर स्ट्रोक चल दिया. चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश की जोड़ी ने बीजेपी को चारों खाने चित कर दिया.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Sep 08 , 2023, 06:21 AM