राहुल के बयान-उदयनिधि की गिरफ्तारी की मांग… सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर मचा है क्या बवाल?

Mon, Sep 04 , 2023, 11:45 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Minister Udhayanidhi Stalin) ने सनातन धर्म पर जो बयान दिया, उस पर राजनीतिक हंगामा बढ़ गया है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे हिन्दू धर्म का अपमान बताया है तो INDIA गठबंधन के नेता भी बचते-बचाते इस बयान को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. इतना ही नहीं अब उदयनिधि स्टालिन की गिरफ्तारी (Udhayanidhi Stalin's arrest) की भी मांग की जा रही है. पक्ष और विपक्ष के बीच सनातन धर्म को लेकर क्या बवाल चल रहा है और क्या इंडिया इस बयान के बाद बैकफुट पर आता दिख रहा है. समझिए…

उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा था?

डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु सरकार में स्पोर्ट्स और यूथ मिनिस्टर हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि सनातम धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है, इसे पूरी तरह खत्म करना चाहिए. इतना ही नहीं उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से कर दी. उन्होंने कहा कि कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिनमें सुधार नहीं बल्कि उन्हें जड़ से खत्म करना चाहिए सनातन धर्म भी इन्हीं में से एक है.

उदयनिधि के इसी बयान पर बवाल हो रहा है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जब विवाद हुआ तो तमिलनाडु के मंत्री ने सफाई भी दी, उन्होंने कहा कि वह सनातन धर्म की सिर्फ आलोचना कर रहे हैं, जैसे कि पीएम मोदी कांग्रेस मुक्त भारत कहते हैं जहां उनका मतलब कांग्रेस समर्थकों का सफाया नहीं होता है. उदयनिधि बोले कि मैंने किसी को उकसाया नहीं है, इसे सिर्फ आलोचना के तौर पर लेना चाहिए.

बयान से गरमाई राजनीति, किसने क्या कहा?

जिस वक्त देश में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल बन रहा हो और INDIA गठबंधन लगातार अपनी रणनीति बना रहा हो, तब तमिलनाडु से आए इस तरह के बयान ने राजनीति को गरमा दिया है. बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली में कहा कि INDIA गठबंधन अब घमंडिया गठबंधन हो गया है, ये लोग सनातन धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं लेकिन ये खुद ही कम हो जाएंगे.

बीजेपी के ही सुधांशु त्रिवेदी ने उदयनिधि पर हमला बोलते हुए कहा कि ये इंडिया गठबंधन की रणनीति का हिस्सा है, मुंबई में हुई बैठक के 48 घंटे के भीतर ही ऐसा बयान आना उनकी मानसिकता को दर्शाता है. मोहब्बत की दुकान का दावा करने वाले लोग इस तरह सनातन धर्म के खात्मे की बात कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बयान दिया कि UPA अपना नाम बदलकर भी अपनी सोच नहीं बदल पा रहा है, इन्होंने अभी भी सनातन धर्म से नफरत करना बंद नहीं किया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीधे उदयनिधि स्टालिन से सवाल किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसपर चुप क्यों हैं, वैसे तो वो मंदिर-मंदिर घूमते हैं लेकिन इसपर ऐसी चुप्पी क्यों साधी हुई है. बीजेपी ने मांग करते हुए कहा कि राहुल गांधी को उदयनिधि के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तो उदयनिधि की गिरफ्तारी की मांग कर दी.

राजद सांसद मनोज झा ने डीएमके नेता उदयनिधि के बयान पर कहा कि हमें मुहावरों का भी अध्ययन करना चाहिए, कबीर ने अपने समय में कई ऐसी बातें कही हैं. लेकिन क्या आज आप उन्हें फांसी पर चढ़ा देंगे, सनातन धर्म में कई लोगों को बुराइयां देखती हैं. लेकिन क्या जाति व्यवस्था एक बेहतर चीज़ है?

मनोज झा के अलावा कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी उदयनिधि के बयान का समर्थन किया है, उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म जातिगत सोसाइटी का एक कोड ही है, जाति भारत का एक अभिशाप है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि हिन्दू धर्म का अपमान सबसे ज्यादा बीजेपी ने ही किया है, अमित शाह ही सबसे ज्यादा अपमान कर रहे हैं. इन्होंने भगवान राम की नगरी अयोध्या पर खर्च होने वाले 20 करोड़ रुपये खा लिए.

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups