मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हाल के दिनों में राज्य की महिलाओं (state women), युवाओं से लेकर आम जनता तक के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं. अब उन्होंनेएलान किया है कि प्रदेश के आम नागरिकों को सिर्फ 5 रुपये में भरपेट भोजन (Full meal for Rs 5) मिलेगा. उन्होंने कहा कि सस्ते भोजन की यह व्यवस्था दीनदयाल रसोई में की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा शनिवार को 66 नये दीनदयाल रसोई केन्द्रों को शुरु करने के दौरान की है.
सीएम शिवराज भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण की शुरुआत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक यह भोजन 10 रुपये थाली के हिसाब से मिल रहा था, लेकिन आज से ही यह 5 रुपये में मिला करेगा.
हमारा मिशन ‘गरीब कल्याण’ है।
गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमने अनेक योजनाएं बनाई हैं। भरपेट भोजन, रहने के लिए पक्का मकान, निःशुल्क उपचार तथा रोजगार सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं हम उपलब्ध करा रहे हैं।
आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर 66 नए दीनदयाल रसोई केंद्रों pic.twitter.com/00E2GHj42t
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2023
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘गरीब कल्याण’ के तहत नगरीय क्षेत्रों के 38,505 आवासहीन लोगों को पट्टे भी प्रदान किए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प को दोहराया और कहा कि प्रदेश में अब कोई भी परिवार बिना अपनी जमीन और आवास के नहीं रहेगा. इससे पहले उन्होंने प्रदेश की महिलाओं का दिल जीतने के लिए लाड़ली बहना योजना के तहत सस्ता गैस सिलिंडर देना का एलान किया था.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन लोगों के मकान पीएम आवास योजना के तहत नहीं बन सके, उन्हें सीएम आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे. उनका कहना था कि प्रदेश में कोई भी ऐसा शख्स नहीं होगा जिसके सिर पर अपने घर की छत नहीं होगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान बताया कि दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों को शुरू किया जा रहा है. इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो गए हैं, जहां पर पांच रुपये में भोजन मिलेगा.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Sep 02 , 2023, 02:31 AM