लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में चली गोली, बेटे की पिस्टल से दोस्त की हत्या?

Fri, Sep 01 , 2023, 10:02 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

लखनऊ. लखनऊ के ठाकुरगंज (Thakurganj of Lucknow) थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव (Begaria village) में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Union Minister of State Kaushal Kishore) के आवास पर उनके बेटे के दोस्त विनय श्रीवास्तव (Vinay Srivastava) की पिस्टल से गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. डीसीपी राहुल राज और एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा (DCP Rahul Raj and ADCP Chiranjeevi Nath Sinha) सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. हालांकि, जिस पिस्टल से गोली मारी गई है वो विकास की बताई जा रही है.

सांसद के पुत्र के आवास पर हुए गोलीकांड में सांसद कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के दोस्त की उन्हीं के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम विनय श्रीवास्तव है जो कि कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त था. हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, सुबह 4:15 बजे विनय श्रीवास्तव को गोली मारी गई.

डीसीपी राहुल राज ने बताया, ‘विनय श्रीवास्तव की मौत हुई है. गोली लगने से उसकी मौत हुई है. सिर पर चोट का निशान है. घर में साथ में 6 लोग आए थे. रात में खाना खाया और उसके बाद गोली चलने की घटना हुई. इस घटनाक्रम के बाद मौके से पिस्टल भी मिली है. पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है. डिटेल की छानबिन की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को लगाया गया है. सीसीटीवी कैमरा भी चेक किया जा रहा है.’ पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम बाबा और बंटी सहित कुल 6 लोग मौजूद थे. परिजनों ने अजय,अंकित और शमीम पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस में तहरीर दी है.

मौके पर नहीं था मंत्री का बेटा

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने घटनाक्रम और आरोपी के सवाल पर कहा, ‘ये तो जांच का विषय है. मुझे जब पता चला तो पुलिस कमिश्नर साहब को सूचना दी. पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ फौरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची. वो जांच कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जो सच होगा निकलकर आएगा.’

उन्होंने कहा, ‘क्या आपके बेटे के पिस्टल से गोली चली? इस सवाल पर कौशल किशोर ने कहा कि ये तो जांच का विषय है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. घटना के दौरान कौन-कौन वहां मौजूद था ये मुझे नहीं पता. क्योंकि जब ये गोली चली तब आशू (बेटा) वहां नहीं था. वो दिल्ली गया हुआ था.’

मंत्री जी के बेटे का दाहिना हाथ था…

उन्होंने कहा, मुझे जानकारी लगने के बाद मैने पुलिस को सूचना दी. मेरा बेटा विकास घटना के वक्त यहां नहीं था वो दिल्ली में था. इस घटना की निष्पक्ष रूप से जांच करवाएंगे, जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी. हम पीड़ित परिजनों के साथ हैं. मृतक युवक के भाई विकास श्रीवास्तव ने बताया, ‘वो हमेशा विकास किशोर के साथ रहता था. रात में देर से आता था. कल आने में जब ज्यादा देर हो गई तो देर रात फोन किया गया और जब घटना पर जाकर देखा तो भाई को मृत पाया. जिस तरह से शर्ट फटी पाई गई, शर्ट के बटन टूटे मिले, विकास किशोर की लाइसेंसी रिवाल्वर पाई गई, दो-तीन लोग मौजूद पाए गए और अंकित वर्मा, समीम बाबा और अजय रावत द्वारा बताया गया कि आत्महत्या की गई है, लेकिन ऐसा नहीं लग रहा.’ उन्होंने कहा, ‘भाई की हत्या की गई है. जिस वक्त यह घटना हुई, मंत्री जी के पुत्र वहां पर मौजूद नहीं थे. जिसने भी भाई की हत्या की है उसको सजा मिले. विकास किशोर का दाहिना हाथ था.’

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups