न लॉन्च का पता और न ही कीमत, फिर भी इस कार को खरीदने चल रही मारामारी, बस नाम देखकर ही मिल गई तगड़ी बुकिंग

Mon, Jul 31 , 2023, 12:44 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली. देश में एसयूवी की डिमांड कितनी है, इस बात का अंदाजा सिर्फ इससे लगाया जा सकता है कि एक नई एसयूवी जो अभी तक लॉन्च भी नहीं हुई है और न ही उसकी कीमत का खुलासा हुआ है, लेकिन उसे खरीदने के लिए अब ग्राहकों को 4 महीने का इंतजार करना होगा. जी हां, इस एसयूवी का लोगों पर ऐसा जादू चला है कि लॉन्च से पहले ही इसकी वेटिंग पीरियड 4 महीने को पार कर गई है.

हम बात कर रहे हैं होंडा एलिवेट एसयूवी की जिसकी जबर्दस्त बुकिंग चल रही है. जानकारी के अनुसार, होंडा एलिवेट (Honda elevate ) को बुक करने वाले 30 फीसदी ग्राहक होंडा के ही कारों के मालिक हैं और नई एसयूवी में अपग्रेड करना चाहते हैं. होंडा इस नई एसयूवी को सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च करेगी और उसी महीने डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. कंपनी ने एलिवेट की बुकिंग 3 जुलाई को शुरू की थी. आइये जानते हैं होंडा एलिवेट में क्या है खास…

मिलेंगे शानदार फीचर्स
होंडा एलिवेट को तीन अलग-अलग इंटीरियर रंग विकल्पों के साथ कई सिंगल-टोन और डुअल-टोन रंग विकल्पों में पेश किया जा सकता है. इस एसयूवी में क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टिब्ल ड्राइवर सीट, सनरूफ, पावर मिरर और विंडो, एलईडी हेडलैंप और लेवल-2 एडीएएस तकनीक जैसी सुविधाएं मिलती हैं जो पहले से ही सिटी और सिटी ई:एचईवी के साथ उपलब्ध हैं. सुरक्षा फीचर्स में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट और क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स शामिल हैं.

इंजन भी होगा पाॅवरफुल
होंडा एलिवेट में कंपनी 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे रही है. इसी इंजन का इस्तेमल सिटी सेडान में भी किया जा रहा है. इसे केवल एक ही इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. यह इंजन 121 बीएचपी का पॉवर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध होगा. खबरें यह भी हैं कि कंपनी इसे भविष्य में हाइब्रिड इंजन में भी ला सकती है. अनुमान के मुताबिक होंडा एलिवेट को 10 से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल आप इसे 20,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, होंडा एलिवेट के मैनुअल वेरिएंट की माइलेज 15.31 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट की माइलेज 16.92 kmpl होने का दावा किया गया है. यह होंडा एलिवेट की ARAI प्रमाणित माइलेज है. हालांकि रियल टाइम माइलेज ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से बदल भी सकता है. कंपनी इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दे रही ह, इस हिसाब से फुल टैंक पर ये एसयूवी 676 किलोमीटर तक चल सकती है.

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups