चंडीगढ़, 21 सितंबर (वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी (B J P) की पंजाब इकाई भगवंंत मान सरकार द्वारा पार्टी पर आम आदमी पार्टी (AAP) विधायकों की खरीद-फरोख्त के लगाए गए आरोपों को लेकर विधानसभा के कल एक दिवसीय विशेष सत्र पर में विधानसभा का घेराव करेगी। पार्टी प्रवक्ता के अनुसार भाजपा ने विधानसभा तक रोष मार्च निकालने की घोषणा की। मान सरकार एक दिवसीय सत्र के दौरान जनता के टैक्स करोड़ों रुपए बर्बाद करेगी। आम आदमी पार्टी की भाजपा पर आरोप लगाने की आदत बहुत पुरानी है। आप सरकार (government) के मंत्रियों एवं विधायकों को खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपए प्रति विधायक की ऑफर की गई है, तो वित्त मंत्री हरपाल चीमा बताएं कि भाजपा द्वारा दिए गए 1375 करोड़ रुपए कहां हैं। प्रवक्ता ने कहा कि आप के विधायकों से टेलीफोन के माध्यम से संपर्क किया गया था। किसी के मोबाइल फोन (mobile phone) पर कॉल की जाती है तो उस मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नम्बर जरूर आता है, लेकिन श्री चीमा ने मीडिया के समक्ष यह क्यों नहीं बताया कि किया कि वह टेलीफोन नम्बर कौन से थे। उनके पास ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग (video recording) दोनों हैं। इनके पास दोनों सबूत हैं तो उन्हें अभी तक मीडिया या जनता के सामने क्यों पेश नहीं किया गया। भाजपा के अनुसार आम आदमी पार्टी के बहुमत है और इनके 92 विधायक हैं और विधानसभा में ये खुद को खुद ही शाबाशी देने के बाद कहेंगें कि हम सब इकट्ठे हैं और हमारे विधायक बिकाऊ नहीं थे। आप पार्टी जनता के प्रति अपनी जवाबदेही से भाग रही है और इसलिए भगवंत मान सरकार ऐसे नाटक रच रही है। प्रवक्ता के अनुसार विधानसभा का सेशन बुलाना था तो रेत-बजरी के मुद्दे पर बुलाते, पंजाब में बढ़ रहे नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए बुलाते, पंजाब में बदतर हो चुकी कानून-व्यवस्था पर बुलाते, आप के भ्रष्ट मंत्रियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बुलाते और चर्चा करते। भाजपा जनता की हमेशा आवाज़ बुलंद करती आई है और वह मान सरकार के कानों तक जनता की आवाज़ पहुँचाकर रहेगी।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Sep 21 , 2022, 06:41 AM