नयी दिल्ली, 13 सितम्बर (वार्ता)। कांग्रेस (Congress) ने आम आदमी पार्टी (Aap) पर झूठ बोलने और विज्ञापन देकर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह गुजरात में जिस दिल्ली मॉडल की बात कर रही है उसमें कुछ नहीं है वह सिर्फ झूठ का पिटारा है। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आप की पंजाब सरकार विज्ञापन के जरिए झूठे प्रचार कर रही है। इस सरकार ने दो माह के दौरान गुजरात के टीवी चैनलों और अखबारों को 36 करोड़ रुपए के विज्ञापन दिये हैं जबकि राज्य सरकार के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कमाल की बात यह है कि झूठ को प्रचारित करने के लिए आप दिल्ली मॉडल की प्रशंसा कर हर जगह इसी की बात करती है जबकि उसके दिल्ली मॉडल में कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली शीला दीक्षित सरकार (Sheila Dikshit Govt.) के बाद यहां न कोई नया स्कूल-कॉलेज खुला, ना कोई नया फ्लाईओवर बना और ना ही कोई नया अस्पताल बनाया गया है। शीला दीक्षित सरकार के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं है। प्रवक्ता ने केजरीवाल सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार बताते हुए कहा कि इनके शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। शराब नीति के जरिए शराब निर्माताओं को खूब फायदा पहुंचाया गया। पहले 750 एमएल की शराब की बोतल पर सरकार को फायदा होता था लेकिन इस सरकार ने इतनी ही शराब की मात्रा में 220 रुपए का सीधा लाभ शराब कंपनियों को पहुंचाने का काम किया है और कहते हैं कि भ्रष्टाचार नहीं है। इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है।
उन्होंने आम आदमी पार्टी को कट्टर ईमानदार नहीं बल्कि कट्टर भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि 20 करोड़ों रुपए अपने घर की मरम्मत में खर्च करते हैं, दो करोड़ की गाडी में बैठते हैं, 45 करोड़ रुपए के प्लेन में बैठकर गुजरात प्रचार के लिए जाते हैं और पांच सितारा होटलों में ठहरते हैं और फिर कहते हैं कि ऑटो वाले से मिलने की बातें भी करते हैं। केजरीवाल सरकार का दिल्ली मॉडल जितना जल्दी देश समझेगा उतना यह देशहित में सार्थक साबित होगा।
प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी की सरकार को विज्ञापन पार्टी करार देते हुए कहा कि इस पार्टी को बताना चाहिए कि उसके आरएसएस के बारे में क्या विचार हैं, बिल्किस बानो हत्याकांड मामले में उसकी राय क्या है, आरक्षण को लेकर उसका विचार क्या है, इस बारे में यह पार्टी कभी कुछ नहीं बोलेगी।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Sep 13 , 2022, 04:13 AM