पांच राज्यों में चुनावों के एलान के साथ ही राजनीतिक दलों में जंग की शुरूआत

Sat, Jan 08 , 2022, 07:20 AM

Source :

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग के शनिवार को पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रमों के एलान के साथ ही राजनीतिक दलों की लड़ाई का मैदान खुल गया है। सभी राजनीतिक दलों ने चुनावों की घोषणा स्वागत किया है। इन पांच राज्यों में से चार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। पिछले पांच साल में पंजाब को कांग्रेस ने दो मुख्यमंत्री दिए जबकि उत्तराखंड में भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री बनाए।
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा,“ विधानसभा चुनावों में भाजपा को जनता का फिर आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाजपा प्रंचड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नयी ऊचाइयों तक ले जाएगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा,“ लड़ेगा, बढ़ेगा, जीतेगा उत्तर प्रदेश। दस मार्च को नौजवानों, किसानों, महिलाओं ,श्रमिकों,व्यापारियों और आमजनों की जीत का मार्च होगा।”
कांग्रेस ने कहा कि चार राज्यों में वह अपने दम पर सरकार बनाएगी और उत्तर प्रदेश में उसके बिना कोई सरकार नहीं बना सकेगा।
सभी पांचों राज्यों में चुनाव कार्यक्रम कुल सात चरणों में पूरे होंगे। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में, मणिपुर में दो चरणों में और उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के वोट 10 फरवरी को डाले जाएंगे और सभी राज्यों में मतों की गिनती का काम 10 मार्च को होगा। चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू किया जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी और हमारे पर्ययवेक्षक रैलियों पर पांबदी और दूसरे निर्देशों के अनुपालन पर कड़ी निगाह रखेंगे और उल्लघंन होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से पूरे उत्साह से मतदान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि हमारे सभी मतदान केन्द्र कोविड के हिसाब से सुरक्षित हैं और सभी चुनावकर्मी वैक्सीनेटेड हैं। कोविड को ध्यान में रखते हुए इस बार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 16 फीसदी बढ़ा दी गई है। कुल दो लाख 15 हज़ार से ज़्यादा मतदान केन्द्र रखे गए हैं। हर केन्द्र पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या डेढ़ हजार से घटाकर 1200 कर दी गई है। मतदान की अवधि इस बार एक घंटा बढ़ा दी गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को वोट डाले जाने के साथ मतदान का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से इन चुनावों की शुरुआत होगी। पहले चरण में 10 फरवरी को इस इलाके के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 14 फरवरी को नौ जिलों के 55, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों के 59 , चौथे चरण में 23 फरवरी को नौ जिलों की 59, पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 61 सीटों, छठे चरण में तीन मार्च को 10 जिलों की 57 और सातवें दौर के आखिरी चरण में नौ ज़िलों के 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
मणिपुर में पहले चरण में 27 फरवरी को छह ज़िलों की 38 सीटों और दूसरे चरण में 10 जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। पंजाब की सभी 117, उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान सम्पन्न होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि साल 2012 में सभी राज्यों में कुल नौ चरणों में और 2017 में कुल आठ चरणों में वोट डाले गए थे।
श्री चन्द्रा ने कहा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है, इसमें मतदाताओं को पूरे उत्साह से भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव का सफल बनाना राजनीतिक दलों सहित सभी संबंधित पक्षों का दायित्व है।

विस चुनाव : उप्र में किस सीट पर कब होगा मतदान
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सात चरणों में होंगे। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार दस फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का तीन मार्च को और सातवें यानि अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। मतगणना दस मार्च को होगी।
इन सीटों पर पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को
कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, देबई, शिकारपुर, खुरजा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छटा, मांट, गोवर्द्घन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा देहात, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह।
इन सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को
बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर (मनिहारनपुर), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांट, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद नगर, कुंडर्की, बिलारी, चंदौसी, असमोली, संभल, सुर, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनौरा, नौगवां सादत, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवां, बिलसी, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेरी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिहार, पुवायां, शाहजहांपुर और ददरौली।
इन क्षेत्रों में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को
हाथरस, सादाबाद, सिंदरा राव, टुंडला, जसराना, फिरोजाबाद, सिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मरहारा, जलेसर, मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करथल, कैमगंज, अमृतपुर, फर्रुखाबाद, बिजनौर, छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज, जसवंतनगर, इटावा, भरथाना, बिधुना, डिबियागंज, औरैया, रसूलाबाद, अकबरपुर- रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीशामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर, माधौगढ़, कालपी, ओरई, बबिना, झांसी नगर, मौरानीपुर, गरौठा, ललितपुर, मेहरोनी, हमीरपुर, राठ, महोबा और चरखारी।
इन सीटों पर चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को
पीलीभीत, बरखेरा, पुरनपुर, बिसालपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख, सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सैंडी, बिलग्राम मल्लावा, बालामऊ, संडीला, बांगरमउ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरु, नरैनी, बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, आयशाह, हुसैनगंज और खागा।
इन क्षेत्रों में 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान
तिलोई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंभुआ, कादीपुर, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर, चायल, फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा, कोरांव, कुरसी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, करनैलगंज, तरबगंज, मनकापुर और गौरा।
तीन मार्च को इन सीटों पर छठे चरण का मतदान
कटेहरी, टांडा, आलापुर, जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसणी, उतरौला, बलरामपुर, शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी, इटावा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा, मेंहदावल, खलीलाबाद, धंघाटा, फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज, पनियारा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर देहात, सहजनवां, खजनी, चौरीचौरा, बांसगांव, चिल्लूपार, खड्डा, पड़रौना, तमकुही राज, फाजिल नगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला, रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर, बरहाज, बेल्थरा रोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया।
इन सीटों पर सात मार्च को सातवें चरण का मतदान
अतरौला, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर- पवई, दीदारगंज, लालगंज, मेह नगर, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछली शहर, मडियाहू, जाफराबाद, केराकत, जखनियां, सैदपुर, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमनिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया, पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनियां, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, छानबे, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मणिहांन, घोरावल, राबट्र्सगंज, ओबरा और दुद्धी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
रामनगर में इंडेन गैस गोदाम के सामने कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया
Bangladesh Crisis: शेख हसीना पर अदालती फैसला आज, 'गोली मारो' के आदेश प्रसारित, और पूर्व प्रधानमंत्री का भावुक ऑडियो संदेश वायरल
रूस ने यूक्रेन के 36 ड्रोन को मार गिराया! पत्नी से विवाद के बाद पति ने पीया कीटनाशक, यादव ने की खट्टर से मुलाकात; जानिए देश- विदेश की खबरें
Delhi AQI Updates: राजधानी में छाई जहरीली धुंध की घनी परत! एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में, जीआरएपी तीन लागू किया गया
Piles of garbage: कचरा प्रबंधन टेंडर ठप, बैतूल में उठा बदबू-बीमारी का खतरा; क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से की कचरा तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग 

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups